Header Ads

भारत और पाकिस्तान का पहला क्रिकेट मैच, किसने जीता ?


भारत और पाकिस्तान का पहला क्रिकेट मैच 16 अक्टूबर 1952 में दिल्ली के फेरोज़शाह कोटला मैदान पर हुआ था। इस मैच को भारत ने  70 रनों से जीता था, मैच के हीरो वीनू मानकाण्ड थे जिन्होंने क़रीब 72 ओवर फेके थे और 131 रन देकर 13 विकेट चटकाए थे। चार दिन चले इस मैच में टॉस भारत ने जीता था और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 372 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें बल्लेबाज़ हेमू अधिकारी ने 81 रनों का योगदान दिया था.

भारत की टीम को 372 रनों पर रोकने के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी शुरू की जिसके जवाब में पूरी टीम मात्र 150 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी, पाकिस्तान की तरफ से हनीफ मोहम्मद ने सर्वाधिक 51 बनाये थे. फॉलो ऑन बचा लेने की वजह से पाकिस्तान को लक्ष्य का पीछा करने का दोबारा मौक़ा दिया गया लेकिन इस बार भी कप्तान अब्दुल क़ादर को छोड़कर पूरी टीम बेअसर ही रही और 152 रन पर ढेर हो गयी। भारत ने यह मैच एक इनिंग और 70 रनों से जीत लिया।

क्रिकेट इतिहास का यह पहला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच था और पाकिस्तानी टीम का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच। पाकिस्तान की टीम में कप्तान अब्दुल क़ादर और  आमिर इलाही को छोड़कर पूरी टीम अपने खेल करियर की शुरुआत कर रही थी। यह दोनों खिलाड़ी इससे पहले भारत के लिए खेला करते थे।