लड़की का वीडियो देख इम्प्रेस हुए थे डायरेक्टर, अक्षय के साथ कर रही फिल्म
राजस्थान की रहने वाली खूशबू सावन अक्षय कुमार के साथ उनकी अगली फिल्म 'टायलेट-एक प्रेम कथा' में काम कर रही हैं। खूशबू साल 2010 से मुंबई में रह रही हैं। बातचीत करते हुए खूशबू ने बताया कि उनके ऑडिशन का वीडियो देख फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें सिलेक्ट किया था। साल 2010 में खूशबू मिस जयपुर रह चुकी हैं और उन्हें बेस्ट स्माइल का अवार्ड मिला था। सीरियल से की थी करियर की शुरुआत...
- खूशबू ने बताया कि उन्होंने सीरियल कलश से अपने करियर की शुरुआत की थी।
- इस सीरियल के बाद उन्होंने और भी कई सीरियल्स में काम किया जिसमें क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया शामिल है।
- उन्होंने बताया कि वे क्राइम पेट्रोल के करीब 80 एपिसोड में काम कर चुकी हैं।
ऐसा है खूशबू का फैमिली बैकग्राउंड
- खूशबू ने बातचीत में बताया कि उनके पिता छुट्टन लाल राजस्थान में रोडवेज डिपो में मैनेजर रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि उनकी मां बीना टीचर रही हैं लेकिन फिलहाल वे हाउस वाइफ हैं।
- खूशबू घर में सबसे छोटी हैं। उनसे बड़ी उनकी दो बहन नवीन और पूनम है जिनकी शादी हो चुकी है।
- खूशबू ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई जयपुर से ही की है।
- उन्होंने बताया कि वे जयपुर में सरस प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।
ऐसे मिली थी अक्षय के साथ फिल्म
- खूशबू ने बताया कि जयपुर से मास्टर्स करने के बाद उन्होंने पुणे के सिंबायोसिस कॉलेज से डायरेक्शन का कोर्स किया।
- इसके बाद वे काम के तलाश में मुंबई पहुंची लेकिन यहां डायरेक्शन का काम नहीं मिल पाया।
- इसके बाद उन्हें सीरियल कलश के बारे में जानकारी हुई, फिर उन्होंने ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया।
- अक्षय की फिल्म कैसे मिली, पूछने पर उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स ने उनके वीडियोज देखे थे।
- उन्हें फिल्म में भूमि पेडनेकर की सहेली के लिए लड़की की तलाश थी तो इसके लिए उन्हें सिलेक्ट कर लिया गया।
- खूशबू ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे बॉलीवुड में किसी फिल्म में कभी नजर आएंगी।
- इसके लिए खूशबू ने बड़ी बहन पूनम और पूरी फैमिली को क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा कि लाइफ में हर स्टेज में फैमिली का पूरा सपोर्ट रहा।


Post a Comment