खूंखार तानाशाह के साथ पोज देती दिखीं कैटरीना
कैटरीना की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो लीबिया के तानाशाह रहे गद्दाफी के साथ नजर आ रही हैं।
कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जग्गा जासूस' को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, वो लंबे समय बाद अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ पर्दे पर नजर आएंगी। वैसे, इन सबके बीच कैटरीना की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो लीबिया के तानाशाह रहे मुअम्मर गद्दाफी के साथ नजर आ रही हैं। यह फोटो मॉडल शमिता सिंघा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कैटरीना के अलावा नेहा धूपिया और अदिति गोवित्रिकर भी...
- इस फोटो में जहां कैटरीना कैफ मुअम्मर गद्दाफी के लेफ्ट साइड में दिख रही हैं, वहीं नेहा धूपिया उनके राइट साइड में बैठी हैं। वहीं, कुछ मॉडल खड़ी हैं, जिनमें लेफ्ट साइड में अदिति गोवित्रिकर और आंचल कुमार भी नजर आ रही हैं।
- फोटो के साथ शमिता ने लिखा है- 15 साल पहले हम सभी लीबिया में एक फैशन शो के लिए गए थे, जहां हमारी मुलाकात मिस्टर गद्दाफी से हुई थी। गर्ल्स! क्या आपको वो ट्रिप याद है?
कौन था मुअम्मर गद्दाफी...
दुनिया भर में क्रूरता का पर्याय माने जाने वाले लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को 20 अक्टूबर, 2011 को होमटाउन सिर्त में एक संदिग्ध सैन्य हमले में मार गिराया गया था। उसने 42 साल तक लीबिया पर शासन किया। कहा जाता है कि मरते वक्त गद्दाफी विद्रोहियों से जान बख्श देने की भीख मांग रहा था। गद्दाफी ने 1969 में लीबिया में इदरीस का तख्तापलट करके सत्ता हासिल की थी, उस वक्त वह सेना में कैप्टन था।


Post a Comment