Header Ads

Ex-ब्वॉयफ्रेंड ने इस एक्ट्रेस के पर्सनल फोटो किए लीक, मांगे थे 75 लाख रुपए


मलयालम एक्ट्रेस मैथिली के पर्सनल फोटोज लीक होने के मामले में पुलिस ने प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव किरण कुमार को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरण और मैथिली की दोस्ती 2008 में हुई थी। इस दौरान आरोपी ने मैथिली से शादी करने का झांसा देकर उसके कुछ पर्सनल फोटो खींच लिए थे। हालांकि बाद में जब मैथिली को पता चला कि किरण पहले से ही शादीशुदा है तो उसने उसके साथ सारे रिलेशन तोड़ लिए। 75 लाख रुपए मांगे और फोटो लीक करने की धमकी दी...

- जब मैथिली ने किरण से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही तो उसने कहा कि मुझे 75 लाख रुपए दो वरना तुम्हारे पर्सनल फोटो लीक कर दूंगा।
- यहां तक कि किरण कई बार धमकी देने के लिए शूटिंग लोकेशन पर भी पहुंच जाता था। इससे तंग आकर मैथिली ने पुलिस में कम्पलेंट की थी।

मैथिली के कुछ फोटो लीक भी कर दिए...
- किरण ने मैथिली के कुछ पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर इस लालच में पोस्ट कर दिए कि शायद वह डरकर कुछ पैसे दे देगी।
- किरण को आईपीसी की धारा 354 और आईटी अधिनियम 66 (ए) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मैथिली बालचंद्रन ने रंजीत की क्राइम ड्रामा फिल्म 'पलेरी मनिक्यम' से डेब्यू किया। इसके अलावा भी उन्होंने कई मलयालम फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स किए हैं, जिनमें 'साल्ट एन पीपर', ऐ अदुथा कलथु और हनी बी हैं। मैथिली की प्रमुख फिल्मों में केरला कैफे (2009), नल्लावन (2010), मायामोहिनी (2011), पॉपिन्स (2012), वेदिवाझीपडू (2013), विल्लाली वीरान (2014), लोहम (2015), मोहावलायम (2016) और मझानीथुल्लीकल (2017) प्रमुख हैं।

हाल ही में कन्नड़ फिल्म 'दंडुपाल्या 2' का एक सीन ऑनलाइन लीक हो गया था, जिसमें एक्ट्रेस संजना गलरानी न्यूड नजर आती हैं। पहले यह सीन फिल्म के लिए शूट किया गया था लेकिन बाद में रीजनल सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद इस सीन को हटा दिया गया था। एक्ट्रेस संजना का कहना है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर श्रीनिवास राजू फिलहाल बाहर हैं और वो जैसे ही लौटेंगे हम इस मामले पर बैठकर बात करेंगे।

फिल्म के ऑनलाइन लीक वीडियो में जेल के अंदर कुछ पुलिसवाले संजना को फिजिकली टॉर्चर करते हैं। इसके बाद एक पुलिस ऑफिसर आता है और संजना को न्यूड कर देता है।
- बाद में वह गुलेल से संजना के बदन पर कंचे से हमले करता है। इससे संजना चीख उठती है।
- फिल्म 'दंडुपाल्या 2' एक ऐसे गैंग की कहानी है, जो दंडुपाल्या (बेंगलुरु का एक रुरल एरिया) में रहता है और खतरनाक क्राइम में लिप्त है। दंडुपाल्या के गैंग के कुछ लोगों ने फिल्म का नाम बदलने के लिए फिल्ममेकर पर भी दबाव बनाया था।