Header Ads

डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में हुआ हंगामा, जमकर पीटा गया फैन्स को


शनिवार रात को हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ

शनिवार रात को हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के प्रोग्राम में जमकर हंगामा हुआ। इस समय सपना साथी आर्टिस्ट्स के साथ डांस परफार्म कर रही थी। दरअसल 'सटरडे नाइट विथ सपना चौधरी' के नाम से इस यूथ फेस्टिवल कोे आर्गनाइज किया गया था। पुलिस की मौजूदगी में जमकर हुई युवकों की पिटाई...

- हरियाणा की डांसर सपना चौधरी शनिवार शाम करीब 8 बजे सीकर आई। जिनका झुंझुनूं रोड स्थित मयूर मैरिज गार्डन में शाम 5 बजे यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम होना था। जिसके लिए आर्गनाइजरर्स ने एंट्री फीस रखी थी।
- डांसर सपना तय वक्त से करीब तीन घंटे देरी से फेस्टिवल में पहुंची थीं। जिसे लेकर फैन्स भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। डांसर सपना और उनकी टीम ने विरोध के बीच प्रोग्राम शुरू कर दिया। इस बीच तीन युवकों ने आर्गनाइजर द्वारा ज्यादा एंट्री फीस लेने और देरी से प्रोग्राम शुरू करने को लेकर विरोध किया।
- सपना की टीम के वालिंटियर्स ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों गुटो में बहस बढ़ गई। जिसके चलते टीम वालिंटियर्स ने युवकों को साइड में ले जाकर डंडों से पिटाई की।
- इसके वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें पुलिस की मौजूदगी में युवकों की पिटाई हो रही थी। इसके बावजूद पुलिस ने मामले में न तो कोई कार्रवाई नहीं, ना ही हंगामे को रोकने कोशिश।
- वहीं पुलिस के मुताबिक, किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है। जिस कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि पुलिस फोर्स रात तक मौके पर तैनात रहा।
सपना चौधरी बनी डांसर
- महज 12 साल की उम्र में सिंगिंग और डांसिंग से अपना करियर शुरु किया था। उनके पहले गाने ' सॉलिड बॉडी रै' ने उन्हें चंद दिनों में ही हरियाणा की फेमस स्टार बना दिया था।
- युवाओं में उनका इस कदर क्रेज है कि जब भी उन्हें किसी प्रोग्राम में बुलाया जाता है तो लोग दूसरे आर्टिस्ट को न सुनकर सपना को स्टेज पर बुलाए जाने की जिद करते हैं।
लगातार रहती हैं विवादों में
- सपना चौधरी लगातार विवादों में बनी रही हैं। उनके अधिकतर शो में खासी भीड़ उमड़ती है। कई बार लड़ाई झगड़े हो चुके हैं।
- वहीं 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव में सपना चौधरी ने एक रागिनी गाई थी, जिसमें दलित समाज का नाम लिया गया था।
- इस रागिनी को लेकर गुड़गांव के खांडसा गांव निवासी सतपाल तंवर ने सपना डांसर के खिलाफ एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था।
- इसके बाद सपना चौधरी ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।