Header Ads

14 बॉलीवुड एक्ट्रेस, जिन्होंने बाप-बेटे दोनों के साथ किया काम


इनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा, अमृता और डिंपल से लेकर आज की एक्ट्रेसेस सोनम, करीना और अनुष्का भी शामिल हैं।

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने पहले जिस एक्टर के साथ काम किया बाद में उसी के बेटे के साथ भी पर्दे पर नजर आईं। इनमें गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा, अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया से लेकर आज की एक्ट्रेसेस सोनम, करीना और अनुष्का तक शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने बाप और बेटे दोनों के साथ स्क्रीन शेयर की।

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित-अक्षय खन्ना

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दयावान' में साथ काम किया है। फिल्म का एक गाना 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' काफी फेमस हुआ था। इस गाने में माधुरी और विनोद खन्ना ने काफी इंटीमेट सीन दिए थे। फिल्म में विनोद खन्ना शक्ति वेलु के किरदार में जबकि माधुरी ने उनकी पत्नी नीलू का रोल प्ले किया था।


वहीं दूसरी ओर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना और माधुरी दीक्षित भी फिल्म में साथ रोमांस कर चुके हैं। 1997 में आई फिल्म 'मोहब्बत' में माधुरी और अक्षय लीड एक्टर्स थे। अक्षय-माधुरी पर फिल्माया फिल्म का एक गाना 'ओ बेबी डोंट ब्रेक माय हार्ट' काफी हिट हुआ था