जब मम्मी नहीं थी घर पर, तो पापा ने बच्चों का किया ये हाल
बच्चों की देखभाल करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसीलिए यह सबके बस की बात भी नहीं है। सब जानते हैं कि बच्चों की केयर का जिम्मा मुख्य रूप से मम्मियों के पास ही होता है। मम्मी कुछ देर के लिए न हों, तो अक्सर पापा को टेंशन हो जाती है कि वे बच्चों को कैसे संभालेंगे। हालांकि कुछ डैड टेंशन नहीं लेते और इस मौके का इस्तेमाल कुछ अलग ढंग से करते हैं।
-हम आपको दिखा रहे हैं कि जब मम्मियां घर पर नहीं थीं, तो पापाओं ने बच्चों के साथ क्या किया।
-बच्चों की ये फनी तस्वीरें डैड के सेंस ऑफ ह्यूमर को भी दिखाती हैं। बहुत सारी तस्वीरों में बच्चे भी पापा की कलाकारी को एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं।
-हमने ये तस्वीरें फोटो शेयरिंग साइट रैडिट से ली हैं, जहां विभिन्न यूजर्स ने इन्हें अपलोड किया है। ये फोटोज यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं।
-ऊपर की तस्वीर में किसी डैड ने बच्ची को बैग में ही बंद कर दिया। हालांकि चित्र में बच्ची सहज दिखाई दे रही है, जिससे लगता है कि डैड ने उसकी सेफ्टी और कंफर्ट का भी पूरा ध्यान रखा है।

Post a Comment