Header Ads

शरारती बच्चों ने मुसीबत में डाल दी थी कुत्ते की जान, ऐसा हो गया था हाल


जानवरों के साथ क्रूरता के कई मामले सामने आते रहते हैं। कई बार जानते-बुझते लोग जानवरों के साथ ऐसी क्रूरता कर जाते हैं, जिसके बाद उनकी मौत तक हो जाती है। ऐसा ही एक मामला तुर्की के इस्तांबुल से सामने आया था, जिसमें बच्चों ने 4 महीने के कुत्ते के बच्चे के साथ ऐसा मजाक किया कि बेचारा चल-फिर भी नहीं पा रहा था।

4 महीने के बच्चे का नाम पास्कल है। जब इसे बचाया गया था, तब इसकी बॉडी ग्लू से सनी हुई थी। उसके ऊपर मिट्टी और कचरे के चिपक जाने की वजह से उसकी बॉडी सीमेंट की तरह हार्ड हो गई थी। पास्कल को He’Art of Rescue नाम के एक आर्गेनाईजेशन ने बचाया था। बुरे हाल में पास्कल को सड़क किनारे एक बॉक्स में छोड़ दिया गया तह, जहां से कुछ लोगों ने इसे उठाकर He’Art of Rescue के हवाले कर दिया था। ग्लू पर गंदगी के जम जाने की वजह से इसकी स्किन सीमेंट की तरह हार्ड हो गई थी। इतना ही नहीं, इसकी बॉडी में इन्फेक्शन भी हो चुका था।
इस तरह बची जान
He’Art of Rescue के सदस्यों ने देखा कि पास्कल चल भी नहीं पा रहा है। इसके बाद उन्होंने उसके बाल शेव कर अलग कर दिए। तब जाकर वो हिलने में कामयाब हुआ। उसकी पूरी स्किन लाल हो चुकी थी, जिस पर मौजूद जख्मों को दवाइयों की जरुरत थी। प्यार और केयर मिलने के बाद थोड़े ही दिनों में पास्कल एक नॉर्मल पपी की तरह बिहेव करने लगा। आज पास्कल स्पेन में एक शख्स के साथ रहता है और काफी खुश है।