कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया काला, नवाज बोले-रियलाइज कराने के लिए थैंक्यू
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जाहिर किया कि वो भी बॉलीवुड में रंगभेद का शिकार हो चुके।
बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जाहिर किया कि वो भी बॉलीवुड में रंगभेद का शिकार हो चुके हैं। नवाज ने पोस्ट में लिखा- मुझे यह रियलाइज कराने के लिए थैंक यू कि मुझे गोरे और हैंडसम लोगों के साथ फिल्म में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि मैं सांवला हूं और खूबसूरत भी नहीं दिखता। हालांकि मैंने कभी भी इस बात पर फोकस नहीं किया। ये है पूरा मामला...
- बता दें कि नवाजुद्दीन का यह ट्वीट फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के कास्टिंग डायरेक्टर संजय चौहान के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोरी और सुंदर हीरोइंस के अपोजिट उन्हें कास्ट नहीं कर सकते थे। अगर हम ऐसा करते तो ये काफी वीयर्ड लगता।
- एक बयान में संजय ने कहा था कि पहले फिल्म में नवाज के अपोजिट चित्रांगदा सिंह थीं, लेकिन उनके जाने के बाद नवाजुद्दीन को ध्यान में रखते हुए ही बाकी हीरोइंस ली गईं। वजह ये थी कि नवाज के अपोजिट गोरे रंग की हीरोइन नहीं ली जा सकती।
- नवाज श्रीदेवी की हालिया रिलीज मूवी 'मॉम' के अलावा रणबीर की 'जग्गा जासूस' में भी काम कर चुके हैं। अब वो जल्द ही टाइगर श्रॉफ की 'मुन्ना माइकल' में भी नजर आएंगे।
बता दें कि पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने यह बात कही थी कि बॉलीवुड में ब्यूटी से ज्यादा टैलेंट को जगह दी जाती है। उन्होंने तब कहा था कि बॉलीवुड में रंगभेद जैसी कोई चीज नहीं है। बता दें कि, नवाज से पहले एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने भी एक शो के दौरान अपने उपर बनाए गए जोक्स में रंगभेद की बात कही थी।
तीनों खानों के साथ काम कर चुके नवाजुद्दीन...
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नवाज तीनो खान्स (सलमान, शाहरुख और आमिर) के साथ काम कर चुके हैं। सलमान के साथ उन्होंने बजरंगी भाईजान और किक, शाहरुख के साथ रईस और आमिर खान के साथ सरफरोश जैसी फिल्म में काम किया है।
ब्लैक फ्राइडे, ब्लैक एंड व्हाइट, फिराक, देव डी, पीपली लाइव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, कहानी, पानसिंह तोमर, तलाश, बॉम्बे टॉकीज, द लंचबॉक्स, बदलापुर, मांझी : द मांउटेनमैन, बजरंगी भाईजान, फ्रीकी अली और रईस।


Post a Comment