'छोटी बहू' के एक्टर पर लगे पत्नी को पीटने के आरोप, तोड़ी चुप्पी कहा ये
एक्टर अविनाश सचदेव और शलमाली देसाई की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है।
टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं-2' में काम कर चुके एक्टर अविनाश सचदेव और शलमाली देसाई की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। कहा जा रहा है कि अविनाश की अय्याशी के चलते शलमाली उनसे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। साथ ही अविनाश शलमाली का भरोसा भी खो चुके हैं। हाल ही में इस बात की सच्चाई जानने के लिए अविनाश से खास बातचीत की। अविनाश ने तोड़ी चुप्पी...
- अविनाश ने शादी टूटने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "मैंने अपनी वाइफ के साथ कोई पार्टी अटेंड नहीं की या फिर कोई फोटो पोस्ट नहीं की तो लोग हमारे रिलेशनशिप पर सवाल उठा रहे हैं।"
- "मैं इन खबरों को नकार नहीं रहा हूं कि हमारे रिश्ते में कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन हम इसे सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हैं।"
- "ये खबरें हैं कि शलमाली ने मेरे खिलाफ पुलिस कम्प्लेन फाइल की है ये खबर पूरी तरह से झूठी हैं। ये सिर्फ TRP के लिए गलत तरह से बनाई गई खबरें हैं।"
- "हम मुंबई जैसे शहर में रहते हैं। जहां 60 परसेंट रिलेशनशिप में इश्यू होते हैं। लेकिन हम सेलेब्स हैं इसलिए मामले को हाईलाइट किया जाता है।"
- बता दें, अविनाश को टीवी शो 'छोटी बहू' से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में उनकी को-स्टार रहीं रुबीना दिलाइक को भी वो डेट कर चुके हैं। दोनों करीब 4 साल रिलेशनशिप में रहे और 2013 में इनका ब्रेकअप हो गया।
अविनाश आगे बताते हैं, "दुख इस बात का है कि मेरे लिए गलत इम्प्रेशन बनाया जा रहा है। जैसा कि कहा जा रहा है मैं शराबी हूं और मेरी वाइफ बीटर है। मैं तो ऐसे शब्द अपने लिए सुनकर शॉक्ड हूं।"
- "मेरा विश्वास मानें तो शादी के इन 2 साल में मैंने कभी शालमाली से ऊंची आवाज में बात नहीं की है। फिर मैं कैसे उसके साथ फिजिकली वॉइलेंट हो सकता हूं।"
- "मैं और शालमाली आपस में और फैमिली मेंबर्स के साथ अपने इश्यू शेयर करते हैं। हम भी चाहते हैं कि जल्द इस फेज से बाहर आ जाएं।"
- "रिलेशनशिप के पहले दिन से हम प्रॉब्लम शेयरिंग कर रहे हैं। हमारे बीच किसी तरह की कोई डोमेस्टिक वॉइलेंस नहीं हुई है।"
- "यदि शालमली मेरे साथ रहेगी तो मैं इस बात से बहुत खुश रहूंगा और अगर वो जाना चाहेगी तो मैं उसकी ये बात भी एक्सेप्ट करूंगा।"
- "हम दोनों इतने मैच्योर हैं कि अपने डिसीजन खुद ले सकते हैं।"
- "हम दोनों काफी इटेलैक्चुअल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। सभी हमारे डिसीजन को सपोर्ट करेंगे।"
- "साथ ही मैं ये कहना चाहूंगा कि मैं शराबी नहीं हूं और ना ही मेरी पत्नी बीटर है।"
अविनाश की शलमाली से लव मैरिज है। दोनों स्टार्स के बीच अफेयर उस समय शुरू हुआ था, जब वे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे। दोनों ने जून, 2015 में शादी कर ली थी। इनकी शादी अहमदाबाद के फाइव स्टार होटल सिलवासा में हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि शलमाली सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं-2' में अविनाश की भाभी का रोल प्ले कर चुकी हैं। यह सीरियल स्टार प्लस पर ऑन एयर होता था। हालांकि जून, 2015 से यह सीरियल ऑफ एयर हो चुका है।
इन सीरियल्स में काम कर चुके अविनाश
हातिम (2004), करम अपना अपना (2004), ख्वाहिश (2007), किस देश में है मेरा दिल (2008), छोटी बहू (2008), डांस इंडिया डांस (2009), कबूल है (2015), बालिका वधू सीजन 2 (2016)


Post a Comment