यहां बना है प्राकृतिक रूप से ॐ बीच, ऊपर से दिखता है ऐसा
कर्नाटक राज्य में गौकर्ण ऐसी जगह है जहां पर एक बीच का आकार बिल्कुल ॐ की तरह है। ये भी संयोग है कि इसी जगह पर एक आत्म लिंग है जिसके साथ रावण और गणेश भगवान की रोचक कथा जुड़ी हुई है
गौकर्ण में महाबलेश्वर का मंदिर है जहां शिव आत्म लिंग के रूप में मौजूद हैं।
-इसी मंदिर से 7 किमी की दूरी पर ओऽम के आकार का बीच बना है।
-बीच पर जब घूमते हैं तब तो ये साधारण नजर आता है लेकिन जब एक पहाड़ पर चढ़कर इसे देखा जाता है तो बिल्कुल ॐ की आकृति नजर आती है।
जमा रहता है विदेशियों का मेला
-इस बीच का आकार भले ही ॐ का हो लेकिन इसके किनारे पर जो रेस्टोरेंट बने हैं वहां विदेशियों की भरमार रहती है।
-यहां पर ज्यादातर फ्रेंच लोग आते हैं और बीच के किनारों पर बने हट्स में रहकर छुट्टियां बिताते हैं।
जा चुकी है कइयों की जान
-ओऽम बीच को पूरी तरह देखने के लिए एक पहाड़ी पर चढ़ना होता है। वहां तक पहुंचने का रास्ता खतरनाक है।
-इस रास्ते पर कइयों की जान चुकी है। इसलिए यहां एक बोर्ड भी लगा है जिसमें चेतावनी लगी हुई है।
-इस पहाड़ी के ऊपर पहुंचने के बाद एक प्वाइंट ऐसा आता है जहां से सुबह सनराइज और शाम को सनसेट देखे जा सकते हैं।

Post a Comment