Header Ads

इस जगह हुआ था राजेश खन्ना का जन्म, घर की खुदाई में मिले थे चांदी के सिक्के


राजेश खन्ना की मौसी कौशल्या देवी की फैमिली ने आज काका की यादों को नेक्सा न्यूज़ से शेयर किया।

राजेश खन्ना की मृत्यु को चाहे पांच साल बीत गए हैं, लेकिन उनकी बचपन की यादें आज भी अमृतसर में 'काका' के नाम से मौजूद हैं। अमृतसर के बेरीगेट इलाके में राजेश खन्ना की मौसी कौशल्या देवी की फैमिली ने आज 'काका' की यादों को nexa news से शेयर किया। बता दें कि राजेश के बचपन के दोस्त दुनीचंद आज भी उसी घर के पास ही रहते हैं, जहां पर कभी काका का घर हुआ करता था। राजेश जिस घर में रहते थे उस घर की जगह अब एक मंदिर बना दिया गया है। घर की खुदाई में निकला था खजाना...

- राजेश का जन्म अमृतसर में 29 दिसंबर 1942 को हुआ था और 18 जुलाई 2012 को लीवर में इन्फेक्शन के कारण उनका निधन हो गया था।
- खन्ना फैमिली के मुम्बई में शिफ्ट होने के बाद उस घर की जगह एक कम्युनिटी हॉल बना दिया गया था।
- इसी कम्युनिटी हॉल के सामने एक शिव मंदिर बनाया गया था जिसका नाम शिवाला मंदिर रखा गया।
- जब उनके घर को गिराया गया था तो उसकी खुदाई में से चांदी के सिक्कों का खजाना मिला था, जिसे मंदिर ट्रस्ट के हवाले कर दिया गया।
राजेश खन्ना बचपन में बहुत शरारती थे
- अमृतसर के रहने वाले राजेश के दोस्त दुनीचंद खन्ना के लिए यादों में राजेश खन्ना आज भी शरारती 'काका' ही हैं।
- उन्होंने बताया राजेश खन्ना जब भी यहां आते थे, गलियों में उनके साथ ही शरारतें करते थे और क्रिकेट व कैरम खेलकर छुट्टियों का समय बिताते थे।
- आगे बताया कि राजेश खन्ना का बचपन में नाम जतिन खन्ना था। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम राजेश खन्ना रख लिया था।
- राजेश के मौसेरे भाई जगदीश चंद वोहरा के बेटे जोगिंदरपाल वोहरा ने बताया कि जब काका का जन्म हुआ, तब उनके पिता नंदलाल खन्ना लाहौर में रेलवे कॉन्ट्रैक्टर थे।
- जब राजेश 40 दिन के थे, तब उनके चाचा चुन्नीलाल खन्ना उन्हें गोद लेकर मुम्बई चले गए थे।
दोस्त के कारण मिला था मूवी में काम
- राजेश के दोस्त जोगिंदर ने नमक हराम मूवी में राजेश के साथ काम भी किया था, लेकिन वो सीन कट गया।
- जोगिंदरपाल ने बताया कि वह 'नमक हराम' की शूटिंग के समय मुम्बई में राजेश खन्ना के साथ ही थे।
- जब वे मोहन स्टूडियो में राजेश खन्ना के साथ शूटिंग देखने गए थे, तो उन्हें भी फिल्म में रोल मिल गया था।
- उन्होंने उस रोल को निभाया, लेकिन मूवी रिलीज के समय वो सीन काट गया था। उनके अनुसार शूटिंग का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था।