गुलशन कुमार से बप्पी लाहिड़ी तक, इतनी ग्लैमरस हैं सिंगर्स की बहुएं
फिल्मी दुनिया को संगीत से रोशन करने वाले सिंगर्स की लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं।
बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस के फैन उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज्यादातर चीजें जानते हैं। लेकिन फिल्मी दुनिया को संगीत से रोशन करने वाले सिंगर्स की लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं। सिंगर्स को फैन बखूबी जानते हैं, लेकिन उनके बेटे-बहू से अंजान होते हैं। इस पैकेज के जरिए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर्स और म्यूजिशियन्स की बहुओं पर...
सिंगर का नाम: गुलशन कुमार
बेटा: भूषण कुमार
बहू: दिव्या खोसला कुमार
म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के फाउंडर और भजन गायक रहे गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने 2005 में दिव्या खोसला से शादी की थी। 2011 में उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया। 'यारियां' (2014) और 'सनम रे' (2016) जैसे फिल्मों का डायरेक्शन कर चुकीं दिव्या एक्ट्रेस भी हैं।
सिंगर का नाम: बप्पी लाहिड़ी
बेटा: बप्पा लाहिड़ी
बहू: तनीषा वर्मा
मशहूर सिंगर बप्पी लाहिड़ी के बेटे बप्पा की शादी अप्रैल 2012 में तनीषा वर्मा से हुई थी।
सिंगर का नाम: मुकेश, नितिन मुकेश
बेटा: नील नितिन मुकेश
बहू: रुक्मणी सहाय
मशहूर सिंगर मुकेश के पोते और नितिन मुकेश के बेटे नील नितिन मुकेश ने फरवरी 2017 रुक्मणी सहाय से शादी की है।
सिंगर का नाम: दलेर मेहंदी
बेटा: गुरदीप मेहंदी
बहू: जेसिका सिंह
दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने अपनी एनआरआई गर्लफ्रेंड जेसिका से 2016 में शादी की है।
सिंगर का नाम: अदनान सामी
बेटा: अजान सामी खान
बहू: सोफिया
सिंगर अदनान सामी के बेटे अजान (पहली पत्नी जेबा बख्तियार) की शादी सोफिया से जनवरी 2014 में हुई थी।
म्यूजिशियन का नाम: जावेद अख्तर
बेटा: फरहान अख्तर
बहू: अधुना भबानी (अब अलग हो चुके हैं)
मशहूर कवि, सॉन्ग और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने 2000 में सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी। हालांकि, 2016 की शुरुआत में इन्होंने तलाक दे लिया। बता दें, जोड़ी की दो बेटियां हैं।


Post a Comment