ये है 'कटप्पा' की बेटी, गलत काम से किया मना तो मिलीं धमकियां'
दिव्या सत्यराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर कुछ फार्मा कंपनीज के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है।
'बाहुबली' के कट्टप्पा यानी सत्यराज की बेटी दिव्या सत्यराज इन दिनों सुखिर्यों में हैं। दिव्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखकर कुछ फार्मा कंपनीज के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है। दिव्या का दावा है कि कुछ यूएस फार्मा कंपनीज उन्हें अपने प्रोडक्ट्स प्रिस्क्राइब करने के लिए फोर्स कर रही थीं, जबकि इन दवाइयों की वजह से आंखों की रोशनी जाने के साथ ही जान को भी खतरा हो सकता है। दिव्या जल्द ही इस मामले में पुलिस कम्प्लेंट भी करेंगी। फार्मा कंपनियों की बात नहीं मानी तो मिली धमकियां...
- दिव्या ने जब फार्मा कंपनियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने दबाव बनाने के लिए पॉलिटिकल पावर का भी इस्तेमाल किया। यहां तक कि उन्हें कई धमकियां भी मिलीं लेकिन बावजूद इसके दिव्या अपने फैसले से टस से मस नहीं हुईं। बाद में उन्होंने पीएम को लेटर लिखकर मदद मांगी है। दिव्या के मुताबिक ऐसी कंडीशन में मिडल क्लास फैमिली की सुरक्षा का जिम्मा कौन उठाएगा।
- दिव्या के मुताबिक, कुछ दिनों पहले मेरे क्लिनिक पर दो अमेरिकी (आदमी और औरत) आए और उन्होंने अपनी दवाइयों को प्रिस्क्राइब करने की बात कही।
- इस पर मैंने उनसे कहा- मैं बिना किसी साइंटिफिक वैलेडिटी के ये दवाइयां नहीं लिख सकती तो इस पर उन्होंने कहा कि इनका अप्रूवल चल रहा है।
- इसके बाद जब मैंने उन दवाइयों का इनग्रीडिएंट्स चेक किया तो वो वाकई चौंकाने वाला था। टेबलेट में विटामिन का ओवरडोज था, जो कि हाइपरविटामिनोसिस की कंडीशन होती है।
- विटामिन का ओवरडोज लेने से जी मिचलाना, आंखों की रोशनी खत्म होना और लिवर इनलार्जमेंट जैसी प्रॉब्लम हो सकती हैं।
दिव्या ने जब साफ-साफ कह दिया कि वो इन दवाइयों को प्रिस्क्राइब नहीं कर सकतीं तो इस पर उन्हें रिश्वत देने की भी कोशिश की गई। इस पर दिव्या ने कहा कि मेरे पास लोग भरोसे के साथ आते हैं और मैं किसी भी कीमत पर उनके विश्वास को नहीं तोड़ सकती। इसके बाद मैंने उन्हें फौरन अपनी क्लीनिक से बाहर चले जाने को कह दिया।
दिव्या के मुताबिक एक शाम मैं और मेरी रिसेप्शनिस्ट देर रात तक क्लीनिक पर बैठे थे। तभी वहां दो महिलाएं आईं और धमकियां देने लगीं। उन्होंने कहा- तुम इंडियंस ये तक नहीं जानते कि विदेशी लोगों के साथ कैसा बिहैव किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने पॉलिटिकल पॉवर की बात कहते हुए भी धमकाया।
सत्यराज की बेटी दिव्या पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट है। उन्होंने इसी सब्जेक्ट में एम फिल किया है और फिलहाल पीएचडी कर रही हैं। इसके अलावा वो फूड एंड न्यूट्रिशन सब्जेक्ट पर एक किताब भी लिख रही हैं। दिव्या ने हाल ही में तमिल रिफ्यूजियों को कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए हेल्दी ईटिंग और विटामिन थेरेपी पर अवेयरनेस कैम्प भी लगाया था।


Post a Comment