12 एक्ट्रेसेस: किसी ने रियल में मुंडवाया सिर तो किसी ने अपनाया बाल्ड लुक
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने हाल ही में सीरियल 'बेहद' के लिए बाल्ड लुक अपनाया है। वैसे ऐसा करने वाली वो पहली टीवी एक्ट्रेस नहीं हैं। इससे पहले निया शर्मा और गुरदीप कोहली ने भी कैरेक्टर की डिमांड के मुताबिक बाल्ड लुक में काम किया था। फिल्मों की बात करें तो 2005 में आई दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' के लिए शबाना आजमी, लीसा रे और नंदिता दास ने रियल में अपना सिर मुंडवाया था। वहीं, फिल्म मैरी कोम के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बाल्ड लुक अपनाया था।
इतना ही नहीं, इंडो-चाइनीज फिल्म 'द डिजायर' में शिल्पा शेट्टी ने अपने बाल मुंडाए थे, क्योंकि वे उसमें बौद्ध भिक्षु की भूमिका में थीं। शिल्पा ने यह कदम तब उठाया था, जबकि वे एक शैंपू ब्रांड को इंडोर्स कर रही थीं और उक्त ब्रांड ने उन्हें ऐसा न करने को कहा था। अमोल पालेकर की 'एंड वंस अगेन' में अंतरा माली भी बौद्ध भिक्षु बनी थीं और उन्होंने भी अपने बाल उतरवाए थे।
इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में, जिन्होंने फिल्मों के लिए या तो रियल में सिर मुंडवाया या फिर उन्होंने कैरेक्टर के मुताबिक बाल्ड लुक अपना लिया।


Post a Comment