इस एक्ट्रेस ने खुद नहीं किया था न्यूड सीन, इन्होंने भी किया बॉडी डबल का यूज
बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है।
डकैत और सासंद रही फूलन देवी को गुजरे 16 साल हो गए हैं। 25 जुलाई, 2001 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बता दें कि उनके जीवन पर 1994 में 'बैंडिट क्विन' नाम से एक फिल्म बनी थी, जिसमें उनका किरदार एक्ट्रेस सीमा बिश्वास ने निभाया था। सीमा की पहली हिट फिल्म ही बोल्ड सीन्स और गाली-गलौज से भरे संवादों से विवादों में रही थी। इस फिल्म में न्यूड सीन भी था, जिसके चलते सीमा की जमकर आलोचना हुई थी। लेकिन ये सीन उन्होंने खुद नहीं किया था बल्कि बॉडी डबल ने किया था। बता दें कि बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में बोल्ड सीन्स के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है। न्यूड सीन के चलते हुआ विवाद...
सीमा बिश्वास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म बोल्ड सीन्स और डायलॉग्स की वजह से काफी विवादों में रही है। विशेष रूप से फिल्म में न्यूड सीन के चलते बहुत विवाद हुआ था। इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर और कैमरामैन के अलावा किसी का भी अंदर आना मना था। हालांकि, ये सीन सीमा ने नहीं बल्कि बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था। फिल्म में सीन था, जिसमें गैंगरेप के बाद ठाकुर फूलन को न्यूड ही कुएं से पानी लाने भेजता है। बता दें कि इस फिल्म के लिए सीमा को नेशनल अवॉर्ड मिला था।
2015 की हिट फिल्मों में से एक 'एक पहेली लीला' में सनी लियोनी के कुछ इंटीमेट सीन्स थे। लेकिन क्या आप जानते हैं, ये सीन्स सनी ने को-एक्टर रजनीश दुग्गल के साथ नहीं, बल्कि बॉडी डबल के साथ पूरे किए थे और बॉडी डबल कोई और नहीं, उनके पति डेनियल वेबर थे।
मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म 'एक छोटी सी लव स्टोरी' (2002) की रिलीज के बाद इसके इंटीमेट सीन्स को लेकर काफी बवाल मचा था। इसके लिए मनीषा की काफी आलोचना भी हुई। उस दौरान मनीषा ने दावा किया था कि सारे सीन्स उनके बॉडी डबल के साथ पूरे किए गए थे।
होमोसेक्शुअलिटी के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड डायरेक्टर दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' (1998) का सबसे विवादित सीन नंदिता दास और शबाना आजमी का लव मेकिंग सीन था। लेकिन हकीकत यह है कि सीन में जहां नंदिता की पीठ दिखाई जाती है, वह हिस्सा उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था। इस फिल्म को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया था।
फिल्म 'सात खून माफ' (2011) के एक सीन के लिए प्रियंका को टॉप उतारकर अपनी पीठ एक्सपोज करनी थी। ऑडियंस को ऐसा ही लगता है कि फिल्म में प्रियंका की पीठ दिखाई गई है, लेकिन इस सीन को उनके बॉडी डबल के साथ शूट किया गया था।
पाकिस्तानी एक्टर अली जफर नो किसिंग सीन क्लॉज को फॉलो करते हैं। लेकिन फिल्म 'लंदन, पेरिस न्यू यॉर्क' (2012) में एक Kiss सीन की डिमांड थी। इसे पूरा करने के लिए मेकर्स ने अली के बॉडी डबल को यूज किया था।
मल्लिका शेरावत हमेशा इस बात से इनकार करती रहीं कि फिल्म हिस्स (2010) में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन उनके भाई और को-प्रोड्यूसर ने बताया था कि फिल्म के कई सीन्स बॉडी डबल के साथ शूट किए गए थे।


Post a Comment