यहां बेटियों से करा रहे थे गलत काम, हाइवे के एक गांव की है ये कहानी
एमपी के नीमच में पुलिस ने फोरलेन पर एक गांव में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त 20 लड़कियों और 15 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़ाई गई लड़कियों में करीब 5 नाबालिग है। इन्हें जीरन थाना क्षेत्र के चल्दू गांव से पकड़ा गया है। आधी रात के बाद जैसे ही पुलिस ने यहां दबिश दी वैसे ही यहां हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
नीमच सीएसपी अभिषेक दीवान को ये सूचना मिली थी कि महू नीमच फोरलेन पर बांछड़ा समुदाय के कुछ डेरों में नाबालिग लड़कियों से गलत काम करवाया जा रहा है। इस पर सोमवार देर रात को पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा।
- पुलिस ने अपनी गाड़ियां गांव के बाहर ही लगा दी थी। कुछ स्थानीय लोगों को साथ में लेकर जैसे ही पुलिस का दल इनके एक बड़े अड्डे पर पहुंचा वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को देख लड़कियां अपने कपडे संभालने लगी जबकि वहां पहुंचे युवक भागने की तैयारी करने लगे।
- गांव में इस तरह के कई अड्डे बने हुए थे पुलिस के दलों ने एक के बाद एक सभी जगह दबिश दी। यहां से पुलिस ने 20 लड़कियों और 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से कई लड़कियां नाबालिग थी। सीएसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि अभी हमने इनसे उम्र की जानकारी नहीं ली लेकिन कम से कम पांच लड़कियां ऐसी है जिनकी उम्र 13 से 16 के बीच है।
परंपरा के नाम पर बेटियों से करवाते है गलत काम...
- नीमच, रतलाम और मंदसौर जिले में बांछड़ा समुदाय के लोग परंपरा के नाम पर अपनी बेटियों से जिस्मफरोशी का काम करवाते है। हैरानी की बात ये है की इस समुदाय के लोग इसे बिलकुल भी गलत नहीं मानते वे इस काम को अपनी परंपरा का हिस्सा मानते है। ऐसा कम से कम डेढ़ सौ सालों से चला आ रहा है।
- आजादी के बाद बांछड़ा समुदाय को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने और इस बुराई से निजात दिलाने के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला। बांछड़ा समाज के एक युवा आकाश अपने कुछ साथियों के लोगों से इस काम से हटाकर दूसरे कामों में लगाने की कोशिश कर रहें है लेकिन आकाश बताते है कि लोगों को इसके लिए मनाना बेहद मुश्किल है।
बदनाम है ये गांव, पिछले साल पकडाए थे 40 लोग...
वैसे तो नीमच, मंदसौर और रतलाम में कई जगह बांछड़ा समाज के अड्डे है लेकिन नीमच का चल्दू गांव इनके सबसे बड़े अड्डों में से एक है। हाइवे पर बने इस गाँव में इनके कई अड्डे है। पिछले साल नवंबर में पुलिस ने यहां एक अड्डे पर छापा मारकर 40 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें 9 नाबालिग भी शामिल थे।


Post a Comment