Header Ads

न्यूडिटी की वजह से इन विज्ञापनों पर लगा बैन, पार कर गए थे अश्लीलता की हदें


कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए विज्ञापन का सहारा लेती हैं। लेकिन कई बार धर्म, लिंगभेद या न्यूडिटी के आधार पर विज्ञापन बैन किए जाते हैं। आइए जानते हैं भारतीय टीवी इंडस्ट्री में न्यूडिटी की वजह से किन-किन विज्ञापनों को बैन किया गया है।

मेनफोर्स कंडोम

मेनफोर्स कंडोम का विज्ञापन भी विवादों के घेरे में रहा था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ने एक्टिंग की थी। अत्यधिक बोल्ड होने की वजह से कई समाजसेवी संगठन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और इसे बैन कर दिया गया था।

कैलिडा

कैलिडा इनरवियर्स और नाइटवियर्स बेचने वाली एक कंपनी है, जिसके एक विज्ञापन में डीनू मोर्या, बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु की पेंटी (इनरवियर) को दांतों से पकड़ते हुए दिखाई दिए थे। जिसके बाद कई लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी और बाद में इसे बैन कर दिया गया।

ड्यूरेक्स कंडोम

ड्यूरेक्स कंडोम के इस विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक मॉडल के बीच बेहद बोल्ड सीन दिखाए गए थे, जिसकी वजह से इस विज्ञापन पर भी प्रतिबंध की तलवार चल गई थी।

कामसूत्र कंडोम

कामसूत्र कंडोम के एक विज्ञापन में पूजा बेदी और मार्क रोबिंसन झरने में कंडोम को सेक्स एसेसरीज के रुप में दिखाते हैं। इस विज्ञापन को पहले दूरदर्शन और फिर अन्य चैनलों पर बैन कर दिया गया।

टफ श्यूज

टफ श्यूज के विज्ञापन में मॉडल मिलिंग सोमेन और मधु सप्रेट ने टफ कंपनी के जूते पहने थे, लेकिन इन दोनों ने पूरे शरीर पर जूते के अलावा कुछ नहीं पहना था, जिसकी वजह से यह काफी सुर्खियों में रहा था और इसे बैन कर दिया गया था।

वाइल्ड स्टोन डियो

इस विज्ञापन में एक महिला डियो की वजह से एक महिला से प्रभावित होकर उसके साथ संबंध बनाती है, इस वजह से इसे बैन कर दिया गया था।