पाक में बन रहा बॉलीवुड फिल्म का रीमेक, कहानी में नया ट्वीस्ट
पाकिस्तान में पहली बार एक बॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है।
यूं तो भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से ही तल्ख में रहे हैं। लेकिन दोनों ही जगह की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के आपसी रिलेशन हमेशा से ही सामान्य रहे हैं। खबरों की मानें तो पाकिस्तान में पहली बार एक बॉलीवुड फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है। ये फिल्म है 1982 में आई डायरेक्टर महेश भट्ट की 'अर्थ'। हिट फिल्मों में शामिल फिल्म 'अर्थ' में राज किरण, शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा लीड रोल में थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में बनने वाली फिल्म का नाम 'अर्थ-2' है। इसका डायरेक्शन पाकिस्तान ने सुपरस्टार शान शाहिद कर रहे हैं। 'अर्थ -2' में शान शाहिद राज किरण के रोल में नजर...
पाकिस्तान में बनने वाली 'अर्थ -2' में शान शाहिद डायरेक्शन के साथ ही एक्टिंग भी करते नजर आएंगे। वो पहली वाली फिल्म में राज किरण द्वारा निभाया गया रोल फिल्म में प्ले करेंगे। स्मिता पाटिल वाला किरदार हुमैमा मलिक और शबाना आजमी वाला रोल उज्मा हसन निभाएंगी। इसके अलावा कुलभूषण खरबंदा का रोल मोहबीब मिर्जा निभाएंगे। बता दें कि शान शाहिद ने 1990 में अपना एक्टिंग करियर फिल्म 'बुलंदी' से शुरू किया था। उनकी गिनती पाकिस्तान के हाइएस्ट पेड स्टार्स में की जाती है। उन्होंने 'मर्द' (1991), 'प्यार ही प्यार' (1991), 'आग' (1992), 'मजाजन' (2006), 'खुदा के लिए' (2007), 'सोहा जोरा' (2007), 'जुगनी' (2011), 'वार' (2013) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
ऐसा कहा जाता है कि 'अर्थ' की कहानी महेश भट्ट और परवीन बॉबी के रिश्ते पर बेस्ड थी। फिल्म की स्टोरी महेश भट्ट ने ही लिखी थी। इसके अलावा स्क्रीनप्ले पर भी उन्होंने ही काम किया था। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो 'अर्थ 2' की कहानी में कई तरह के फेरबदल किए जाएंगे। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म 'अर्थ' की रिमेक बनाने के लिए शान शाहिद, महेश भट्ट से मिले थे। महेश भट्ट ने बिना कोई पैसा लिए फिल्म का स्क्रीनप्ले और स्टोरी शान को दी है।
शान शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी। उन्होंने इस फिल्म से संबंधित कुछ फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए हैं। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था,
साल 1982 में आई 'अर्थ' के लिए शबाना आजमी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म के गाने 'झुकी झुकी सी नजर...', 'कोई ऐ कैसे बताए...', 'तू नहीं तो जिदंगी में...', 'तुम इतना जो मुस्करा ही हो...' सुपरहिट रहे हैं। गानों को आवाज जगजीत सिंह और चित्रा सिंह ने दी थी। ज्यादातर गाने कैफी आजमी ने लिखे थे। बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 1993 में 'अर्थ' फिल्म का रिमेक बनाया गया था, जिसका नाम था 'मरुपादियम'।


Post a Comment