15Kg का लहंगा, 7Kg की ज्वैलरी पहन 9साल के बच्चे की पत्नी बनी ये एक्ट्रेस
आखिरी बार टीवी शो 'स्वारागिनी'(2015) में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश ने 'पहरेदार पिया की' शो से हाल ही में कमबैक किया है। इस शो में तेजस्वी एक 19 साल की रॉयल लेडी दीया रतन सिंह का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं। जो कि किन्हीं कारणों से 9 साल छोटे राजकुमार रतन से शादी कर लेती है। छोटे बच्चे से शादी करने वाले कॉन्सेप्ट को लेकर तेजस्वी का ये नया शो काफी लाइमलाइट में भी है। शो के लिए इतने किलो की कॉस्टयूम पहन रहीं तेजस्वी...
- इन दिनों शो की शूटिंग मुंबई में चल रही हैं तेजस्वी इस शो को हिट कराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
- हाल ही में तेजस्वी में हुई खास बातचीत में अपने कैरेक्टर से जुड़ी डिटेल शेयर करते हुए बताया कि वो इस शो में 15kg का लहंगा और 7Kg की ज्वैलरी पहन रही हैं।
- वो बताती हैं, "मैं काफी खुश कि मुझे इस शो में यंग महारानी का कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिला। इस में मेरा लुक काफी अलग है।"
- "मेरा लुक मारवाड़ी लुक से काफी अलग है जो मैंने अपने पहले शोज में अपनाया है। इस शो में मैंने जो घाघरा-चोली पहना है उसका वजन लगभग 15 किलो है।"
- "इस ड्रेस के साथ ही मैंने ट्रेडीशनल ज्वैलरी भी पहनी है जिसका वजन करीब-करीब 7 किलो है।"
30 मिनिट में तैयार हो जाती हैं तेजस्वी
- बात अगर मेकअप की करें तो तेजस्वी बताती हैं, "सच बताऊं तो मुझे मेकअप के लिए 30 मिनिट के ज्यादा वक्त नहीं लगता है।"
- "मेरे मेकअप मैन और हेयर ड्रेसर बहुत जल्दी मुझे रॉयल लुक में ट्रांसफॉर्म कर देते हैं(हंसते हुए)।"
- "मुझे रोज रॉयल लुक अपनाने का मौका मिला है। यही कारण है कि इस रोल को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं।"
बायोग्राफी पढ़कर की रोल की तैयारी
- "इस लुक के लिए मैंने कई बुक्स पड़ी हैं। इसके साथ कई राजस्थानी प्रिंसेस की बायोग्राफी को भी पड़ा है। सही कैरेक्टर के लिए मैंने काफी रिहर्सल की है।
- बायोग्राफी की बात करें तो मैंने चित्तौड़ की महारानी पद्मावती, जयपुर की राजमाता महारानी गायत्री देवी, राजस्थान की क्वीन मीराबाई, कूच बिहार की महारानी इंदिरा राणे, महारानी सीता देनी सहित कई और महारानियों का बायोग्राफी पड़ी हैं।
- बता दें, शो में दीया यानि की तेजस्वी शो में अपने सपनों का त्याग कर प्रिंस रतन सिंह से शादी करके उनकी पहरेदार बन जाती है। 9 साल के प्रिंस रतन का रोल अफान खान प्ले कर रहे हैं


Post a Comment