खेत में काम कर रहे बच्चे पर झपटा पैंथर, चाचा ने किया मुकाबला ताे भाग छूटा
बांसवाड़ा के घाटोल में शुक्रवार को भतीजे को हमले से बचाने के लिए एक चाचा पैंथर से भिड़ गया। दोनों पर हमले के दौरान ग्रामीण अपने घरों की ओर भाग लिए, लेकिन चाचा ने हार नहीं मानी और पैंथर को वहां से भगाने मे कामयाब रहा। जानिए और इस बारे में...
घाटोल वन क्षेत्र के मियासा ग्राम पंचायत के किका की नाल में शुक्रवार सुबह खेत में मिर्ची के बीज की बुवाई का काम चल रहा था। वहां चाचा-भतीजे खेत में काम कर रहे थे। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि कोई उनपर घात लगाए हुए है।
- वहां झाड़ियों में छिपे पैंथर ने अचानक किशन पुत्र प्रभुलाल (16) पर हमला कर दिया। भतीजे किशन पर हुए पैंथर के हमले को देख पास में ही काम कर रहे चाचा धुलजी पिता रकमा (40) अपने भतीजे को बचाने के लिए पैंथर से भीड़ गए।
- चाचा-भतीजे पर हुए पैंथर के हमले को देख आस-पास के लोग घरों की और भाग निकले, लेकिन धुलजी ने हार नहीं मानी। वह पैंथर से संघर्ष करता रहा। आखिरकार पैंथर को हार मान जंगल की और भागना पड़ा।
- बाद में ग्रामीण दोनों घायलों को घाटोल सीएचसी लाए। वहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर बांसवाड़ा रेफर किया गया। पैंथर के हमले की सूचना पर घाटोल वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची, लेकिन पैंथर का कुछ पता नहीं चला।

Post a Comment