Header Ads

नामी तांत्रिक बनने के लिए पिता ने अपनी ही बेटी पर आजमाया नुस्‍खा, शर्मसार कर दिया रिश्ता


मासूम सोनाक्षी को गुरुग्राम नहर में फेक कर मौत के घाट उतारने वाले पिता धीरज को डीएलएफ क्राइम ब्रांच टीम ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया। मामले की तफ्तीश करने के लिए  अदालत से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया।

मालूम हो कि 11 जुलाई की शाम एनएच-2 जे ब्लॉक  निवासी धीरज की 3 साल की बेटी सोनाक्षी घर के सामने से खेलते हुए गायब हो गई थी। 12 जुलाई को उसका शव घर से करीब दस किलोमीटर दूर फतेहपुर तगा में गुरुग्राम नहर में उतराता हुआ मिला था।

तफ्तीश में जुटी पुलिस को पिता धीरज पर ही शक हुआ था। बुधवार को गिरफ्तार किए गए धीरज ने बेटी को नहर के बहते पानी में फेक कर उसकी जान लेना स्वीकार कर लिया था।

​बृहस्पतिवार को रिमांड मिलने के बाद पुलिस धीरज को फतेहपुर तगा स्थित गुरुग्राम नहर ले गई। धीरज ने पुलिस को वह जगह बताई जहां से उसने बेटी को नहर में फेका था। जहां बच्ची फेकी गई थी और जहां उसका शव बरामद हुआ था पुलिस ने उसका नक्शा तैयार किया।

पुलिस रिमांड में धीरज ने खुलासा किया कि वह खुद ही तांत्रिक बनना चाहता है। तांत्रिक बनने के लिए उसने बाजार से किताबें भी खरीदीं और उनका अध्ययन कर रहा था। उसे पढ़कर वह करीब तीन-चार महीने से जादू टोना कर रहा था। पुलिस ने आरोप को अदालत में पेश किया था, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।