5 साल में 4 जगह रहा किराएदार, 16 की उम्र में 'वीर' ने खरीदा 1.6Cr का घर
एक वीर की अरदास: वीरा में छोटे वीर का रोल प्ले करने वाले भावेश बालचंदानी ने मुंबई में नया घर खरीदा है।
टीवी शो 'एक वीर की अरदास: वीरा'(2012) फेम वीरा उर्फ दिगांगना सूर्यवंशी ने कुछ दिन पहले मुंबई में एक घर खरीदा था। हाल ही में शो में छोटे वीर का रोल प्ले करने वाले भावेश बालचंदानी ने भी मुंबई में नया घर खरीदा है। भावेश का ये नया घर 1500 sq.ft में फैला है और इसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख है। हाल ही में भावेश ने अपने इस नए घर का गृह प्रवेश रखा। जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स शामिल हुए। इस दौरान भावेश ने nexa news से भी खास बातचीत की।8 घंटे ट्रेवल कर शूट के लिए मुंबई पहुंचते थे भावेश...
- बातचीत में भावेश ने बताया, "करीब 11 साल की उम्र में मुंबई आ गया था। उस दौरान में 'फुल्वा' नाम का शो कर रहा था। मुझे याद है तब मैं अपने पैरेंट्स के साथ सूरत(गुजरात) से मुंबई अप-डाउन करता था।"
- "हमें हर दिन 8 घंटे ट्रेन से ट्रेवल कर आना पड़ता था। सच बताऊं तो मेरे पैरेंट्स ने मुझे यहां तक पहुंचाने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। 5 साल किराए के घर में रहने के बाद फाइनली हमने मुंबई में खुद का घर खरीदा है।"
- 16 साल के भावेश बताते हैं, "मेरे स्ट्रगल के दिन पहले शो से ही शुरु हो गए थे। उस दौरान मैंने फाइनेंशियल कंडीशन के चलते कुछ और शोज में भी काम किया है।"
- "मेरे पैरेंट्स का करियर में अहम योगदान है। शुरुआती दिनों में हम शूटिंग के पास पड़ने वाले अपार्टमेंट्स में रहे हैं। देखा जाए तो इन 5 साल में हम 4 अलग-अलग अपार्टमेंट में रहे हैं और अब फाइनली हमने अपना घर खरीद लिया है।"
ऐसी है भावेश की फैमिली
- भावेश के पिता जगदीश बालचंदानी बिजनेसमैन हैं। शुरुआती दिनों में सूरत में उनकी एक मोबाइल शॉप थी लेकिन भावेश के शूटिंग शेड्यूल के कारण उन्होंने मुंबई में अपना बिजनेस शुरु किया।
- इन दिनों जगदीश कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं। वहीं भावेश की मम्मी वीणा बालचंदानी हाउसवाइफ हैं। उनका एक बड़े भाई मोहित है जो फिल्म और टीवी प्रोडक्शन में काम करते हैं।
पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क जाना चाहते हैं भावेश
- भावेश ने हाल ही में SSC की एग्जाम पास किया है जिसमें उनके 72% आए हैं।
- जल्द वो मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लेंगे। जहां से वो आगे की स्टडी कॉमर्स में करेंगे।
- इसी के साथ भावेश फ्यूचर में न्यूयॉर्क जाना चाहते हैं जहां की फिल्म अकेडमी से वो डायरेक्शन और फिल्म मार्केटिंग कोर्स करना चाहते हैं।
- एक्टिंग को लेकर पैशनेट भावेश आगे खुद को कैमरे के पीछे देखना चाहते हैं।
इसलिए वो बड़ो होकर डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे।
- बता दें, इन दिनों भावेश टीवी शो 'बाल कृष्णा' में यंग लॉर्ड कृष्णा का रोल प्ले कर रहे हैं। खबरें हैं कि वो बीच में ये शो छोड़ सकते हैं क्योंकि उन्हें स्कूल में 75% अटेंडेंस चाहिए।


Post a Comment