सौरभ गांगुली के साथ ट्रेन में हुआ ये हादसा, 15 साल बाद किया था रेल में सफर
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। मामला था कि दादा का जिस कंपार्टमेंट में रिजर्वेशन था और उनको जो सीट अलॉट हुई थी, उस सीट पर कोई दूसरा पैसेन्जर सफर कर रहा था। सौरव ने जब वो सीट के बारे नें उस व्यक्ति से बात की तो दोनों में काफी विवाद हुआ और फिर गांगुली ट्रेन से नीचे उतर आए। फिर काफी देर बाद ये मामला शांत हुआ और ट्रेन रवाना हुई। पैसेन्जर ने की सिर्फ अपने सीट की परवाह
- पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 15 साल बाद ट्रेन में सफर कर रहे थे।
- वे बीते दिन सिलीगुड़ी के बेलूरघाट में अपनी स्टैच्यू का उद्घाटन करने गए थे, जिस कारण उन्हें ट्रेन से सफर करना पढ़ा।
- गांगुली सियालदाह रेलवे स्टेशन से C A B के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया के साथ पदातिक एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे।
- रिजर्वेशन लिस्ट के मुताबिक एसी फर्स्ट क्लास में रिजर्वेशन कोच में गए तो उनकी सीट पर पहले से ही एक पैसेन्जर सफर कर रहा था।
पैसेन्जर ने दादा को छोड़ की सिर्फ अपने सीट की परवाह
- जो पैसेन्जर सौरव की सीट पर बैठा था, तो उसे देखकर दादा ने उस सीट पर उनका रिजर्वेशन होने के बारे में बताया।
- इस बात पर वो नाराज हो गया और वहां पर हंगामा करने लगा। वो पैसेन्जर सिर्फ अपनी सीट को लेकर परेशान था और वो सिर्फ अपनी सीट चाहता था।
- इसके बाद सौरव ट्रेन से नीचे उतर आए और इसे देखकर उनके फैन उनकी तरफ दौड़ पड़े।
- सिचुएशन देख RPF ने मोर्चा संभाला और पब्लिक को उनसे दूर किया।
- काफी देर के बाद टीसी ने मसला सुलझाया और दादा को एसी टू कंपार्टमेंट में सीट अलॉट की गई।


Post a Comment