Header Ads

जब इस एक्ट्रेस के पति ने कंगना को बताया पत्नी, आधी रात किया था तमाशा!


TV पर आखिरी बार सीरियल 'मेरी आवाज ही पहचान' में नजर आईं जरीना वहाब 58 साल की हो गई हैं। 17 जुलाई 1959 को जन्मीं जरीना ने एक्टर आदित्य पंचोली से शादी की है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब आदित्य ने कंगना रनोट को अपनी पत्नी बताया था। उस वक्त आदित्य कंगना को डेट कर रहे थे। आखिर क्यों आदित्य ने कंगना को बताया था अपनी पत्नी...

- एक लीडिंग अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, एक बार पार्टी के बाद आधी रात को कंगना रिक्शा से घर जा रही थीं। तभी आदित्य ने रोड पर उनका पीछा किया और पब्लिकली तमाशा करने लगे।
- इसके बाद कंगना पुलिस के पास शिकायत के लिए गईं। इधर आदित्य ने सफाई देने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि वे और कंगना पति-पत्नी थे।
बेटी पूछती थी जरीना से सवाल
- जरीना और आदित्य की बेटी सना उस वक्त इतनी बड़ी थीं कि सब कुछ समझने लगी थीं। वे अक्सर जरीना से आदित्य और कंगना के रिलेशनशिप के बारे में सवाल करती थीं।
- लेकिन जरीना उन्हें कहती थीं, "तो क्या हुआ कि तुम्हारे पापा के संबंध कंगना के साथ हैं। हो सकता है यह उनके और मेरे बीच की बात हो। इस बारे में तुम्हें सवाल करने की जरूरत नहीं।"

'गैंगस्टर' के बाद तेज हुई अफेयर की चर्चा
- बात तब की है, जब कंगना इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और आदित्य उनके मेंटर हुआ करते थे।
- कहा जाता है कि आदित्य ने ही कंगना को उनकी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'गैंगस्टर' (2006) दिलाई थी, जो सुपरहिट रही थी।
- उस वक्त आदित्य कंगना को अपनी फैमिली मेंबर की तरह मानने लगे थे। जब 'गैंगस्टर' का फर्स्ट ट्रायल हुआ तो जरीना भी बेटी सना के साथ फिल्म देखने पहुंचीं।
- फिल्म के बाद जैसे ही लाइट ऑन हुई, जरीना ने कंगना को बधाई भी दी। इसी फिल्म के बाद कंगना और आदित्य के अफेयर की चर्चा खुलकर होने लगी थी।
- ब्रेकअप के बाद आदित्य ने भी यह मान लिया था कि उनका कंगना के साथ अफेयर रहा है।

सना पर पड़ा गलत प्रभाव
- कंगना जब मुंबई आई-आई थीं, तब जरीना ने आदित्य का साथ देते हुए उन्हें सपोर्ट किया था। लेकिन उनकी बेटी सना उस वक्त बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रही थीं।
- खासकर जब वे अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रही थीं। सना ने बॉबी देओल के साथ सीरियल 'शाका लाका बूम बूम'(2002-04) साइन कर लिया था और वे इसकी शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गई थीं। लेकिन किसी वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा और जब वे घर पहुंचीं तो उन्होंने वहां कंगना को पाया। कहा जाता है कि इसके बाद वे टूट गई थीं।
- रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2009 में पुलिस ने एक रेव पार्टी पर छापा मारा तो उसमें सना भी पकड़ी गई थीं।

कंगना से पहले पूजा बेदी से था आदित्य का अफेयर
- कंगना से पहले शादीशुदा आदित्य का अफेयर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी के साथ भी रहा था। इस दौरान आदित्य पर आरोप लगा था कि उन्होंने पूजा की गैरमौजूदगी में उनकी मैड का रेप किया था। इसी बात से आहत पूजा ने आदित्य से रिश्ता तोड़ लिया था।
- खास बात यह है कि उस वक्त भी जरीना आदित्य के प्रति लॉयल थीं। उन्होंने कहा था, "जब आप अपने से कई साल छोटे अच्छे दिखने वाले शख्स से शादी करते हो तो आपको उसके दूसरे अफेयर्स के लिए तैयार रहना चाहिए।"