5 TV एक्ट्रेस: पहले बनीं सिंगल मदर, फिर दोबारा शादी कर हो गईं सेटल
टीवी पर काम करने वाली कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने रियल लाइफ में सिंगल मदर बनकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाई। हालांकि, इनमें से कई बाद में शादी कर सेटल हो गईं। इस पैकेज में हम ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं।
श्वेता तिवारी पिछले साल नवंबर में बेटे रेयांश की मां बनीं। रेयांश श्वेता और दूसरे पति अभिनव कोहली की संतान है।
- वैसे श्वेता पहले से 16 साल की बेटी पलक की मां हैं, जो उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं।
- 2007 में राजा से तलाक के बाद उन्होंने 6 साल तक पलक की परवरिश सिंगल मदर बनकर की।
- बता दें कि 2013 में श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की। अब पलक श्वेता और अभिनव के साथ ही रहती हैं।
नीना गुप्ता
- नीना ने 1989 में मसाबा को जन्म दिया था। मसाबा उनकी और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं।
- गौरतलब है कि नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई थी। लेकिन नीना ने मसाबा को जन्म दिया और सिंगल मदर बनकर उसकी देखभाल की।
- बता दें कि साल 2008 में नीना ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन विवेक मेहरा से शादी कर ली। तब तक मसाबा 19 साल की हो गई थीं।
दीपशिखा ने 2012 में सीरियल 'ये दूरियां' में को-एक्टर रहे केशव अरोड़ा से दूसरी शादी थी। इससे पहले वे पहले पति से हुए अपने दो बच्चों (बेटी वेधिका उपेन्द्र और बेटा विवान उपेन्द्र) को बतौर सिंगल मदर पाल रही थीं।
- दरअसल, 1997 में दीपशिखा की शादी मलयालम और हिंदी फिल्मों के एकर जीत उपेन्द्र से हुई थी। लेकिन 10 साल बाद यानी 2007 में उनका तलाक हो गया और बच्चों की कस्टडी उन्हें ही मिल गई।
इंडियाज गॉट टैलेंट' की जज के रूप में पहचान बना चुकीं किरण खेर अनुपम खेर की पत्नी हैं। दोनों 32 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। लेकिन इससे पहले किरण की शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हो चुकी थी। दोनों का बेटा सिकंदर भी है।
- कहा जाता है कि अनुपम खेर से अफेयर के चलते किरण ने गौतम से तलाक लिया था। सिकंदर भले ही अनुपम के सगे बेटे नहीं है, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें सौतेलेपन का अहसास नहीं होने दिया।
'तितली' (1988) और 'आम्रपाली' (2002) जैसे सीरियल्स में एक्ट्रेस रहीं नीलिमा अजीम तीन शादियां कर चुकी हैं। पंकज कपूर से उनकी पहली शादी हुई थी और बेटे शाहिद के जन्म के तीन साल बाद 1984 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद शाहिद नीलिमा के साथ ही रहते थे।
- 1990 में नीलिमा का रिश्ता एक्टर राजेश खट्टर से जुड़ा और उनका भी एक बेटा ईशान खट्टर हुआ। लेकिन 2001 में राजेश और नीलिमा का भी तलाक हो गया।
- राजेश से तलाक के तीन साल बाद नीलिमा ने क्लासिकल वोकालिस्ट रजा अली खान से शादी की। यह रिश्ता भी 2009 में तलाक पर जाकर सिमट गया। फिलहाल, नीलिमा सिंगल हैं।

Post a Comment