Header Ads

25 साल बाद श्रीदेवी-संजय दत्त करेंगे स्क्रीन शेयर


साल 1993 में आई सस्पेंस थ्रिलर 'गुमराह' के बाद श्रीदेवी और संजय दत्त फिर से स्क्रिन शेयर करने वाले हैं। 25 साल पहले यह फिल्म यश जौहर ने प्रोड्यूस की थीं और अब ये दोनों जिस फिल्म में आएंगे, उसे यश के ही बेटे करन प्रोड्यूस करेंगे। सोर्स की मानें तो '2 स्टेट' के डायरेक्टर अभिषेक वर्मन की अपकमिंग फिल्म में श्रीदेवी-संजय नजर आएंगे, जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं। वहीं, इसके को-प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियावाला। स्क्रिप्ट को अभी फाइनल टच दिया जा रहा है और अगले साल तक यह फ्लोर पर आ जाएगी।