23MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आज लॉन्च होगा Asus ZenFone AR
Asus आज भारत में अपना 8GB रैम वाला स्मार्टफोन ZenFone AR लॉन्च करने जा रही है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर 2PM से शुरू होगी। आसुस का दावा है कि ये भारत का पहला 8GB रैम वाल फोन होगा। इसके साथ, फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी होगा। ये सेकंड जनरेशन लेजर फोकस टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। बता दें कि कंपनी ने इस हैंडसेट को इसी साल लास वेगास में हुए CES 2017 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में लॉन्च किया था। खास है फोन का कैमरा...
फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- फोन का रियर कैमरा बेहद खास है। कंपनी का कहना है कि कैमरा में Sony IMX318 लेंस दिए हैं।
- ये कैमरा ट्राईटेक और ऑटो-फोकस सिस्टम के साथ आता है। साथ ही, इसमें सेंकड जनरेशन का लेजर फोकस किया है।
- रियर कैमरा 4-axis OIS (ऑप्टिक इमेज स्टेबलाइजेशन) को सपोर्ट करता है।
- साथ ही, यूजर इससे 4K रेजोल्यूशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।
कीमत का नहीं हुआ खुलास :
- भारत में इस हैंडसेट की कीमत क्या होगी, इसका पता लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा।
- वैसे, ताईवान में इसकी कीमत TWD 24,990 (लगभग 53,100 रुपए) तय की गई है।
- ये कीमत टॉप वेरिएंट की है, जो 8GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ आएगा।
- एक अन्य वेरिएंट की 6GB रैम और 64GB मेमोरी के साथ आता है।

Post a Comment