'बाहुबली' की देवसेना से 'सिंघम' की हीरोइन तक, इतनी पढ़ी हैं साउथ एक्ट्रेसेस
आज आपको बताने जा रहे हैं साउथ फिल्म एक्ट्रेसेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन।
फिल्म 'बाहुबली' अबतक वर्ल्डवाइल्ड 1700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं, इस फिल्म में देवसेना का किरदार निभाकर अनुष्का शेट्टी भी फेमस हुई हैं। अनुष्का कम्प्यूटर एप्लिकेशन में ग्रैजुएट हैं। उन्होंने माउंट कार्मल कॉलेज बेंगलुरु से पढ़ाई की है। साउथ फिल्मों की सुपरस्टार अनुष्का ने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'सुपर' से करियर शुरू किया था। 35 साल की अनुष्का ने 'बाहुबली' के अलावा विक्रमकुडु (2006), 'डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), 'वेदम' (2010), 'रुद्रमादेवी' (2015), 'सिंघम-2' सहित कई फिल्मों में काम किया है।
काजल अग्रवाल (31 साल) ने साउथ सिनेमा में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद बॉलीवुड की ओर रुख किया था। 'स्पेशल 26' (2013) और 'सिंघम' (2010) जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं काजल भी साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। साउथ में उन्होंने 'मगधीरा' (2010), 'थुप्पाकी' (2012), 'चन्दामामा' (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है।
नयनतारा (32 साल) ने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'मनसिनक्कारे' (2003), 'रप्पकल' (2005), 'गजनी' (2005), 'योगी' (2007), 'बिल्ला' (2007) सहित कई फिल्मों में काम किया है
तृषा कृष्णन (34 साल) की गिनती साउथ की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्होंने 'वर्षम' (2004), 'जी' (2005), 'आरू' (2005), 'कृष्णा' (2008), 'भीमा' (2008), 'समर' (2013) सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'खट्टा मीठा' (2010) में भी काम किया है।
श्रिया सरन (34 साल) ने बॉलीवुड फिल्म 'मिशन इस्तांबुल' (2008), 'दृश्यम' (2015) में काम किया है। वे साउथ की 'संतोषम' (2002), 'टैगोर' (2003), 'शिवाजी: द बॉस' (2007) 'कंदस्वामी' (2009) सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
प्रियमणि (33 साल) साउथ की नामी एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने 'द्रोणा' (2008), 'राज' (2010), 'चण्डी' (2013) 'साध्यम' (2009) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013) में आइटम नंबर किया है।
श्रुति हासन (31 साल) ने बॉलीवुड फिल्म 'लक' (2009), 'दिल तो बच्चा है जी' ( 2011), 'डी डे' (2013), 'वेलकम बैक' (2015) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 'अनगनगा ओ धीरुदु' (2011), 'ओ माय फ्रेंड' (2011), 'येवदु' (2013), 'बलुपू' (2013) सहित कई साउथ की फिल्मों में काम किया है।
सामंथा (30 साल) भी साउथ की सुपर स्टार हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। सामंथा ने 'ये माया चेसावे' (2010), 'विन्नय्थान्दि वारुवाया' (2010), 'बाना काठाडी' (2010), 'मोस्कोविन कावेरी' (2010), 'डूकुडू' (2011) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
तापसी पन्नू (29 साल) ने साउथ के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'जुम्मान्धी नंदम' (2010), 'पाण्डेम कोल्लू' (2011), 'वास्तदु ना राजू' (2011), 'मिस्टर परफेक्ट' (2011) सहित साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'चश्मे बद्दूर' (2013), 'बेबी' (2015), 'पिंक' (2016), 'नाम शबाना' (2017) में भी काम किया है।
आमला पॉल (25 साल) ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वे 'नीलातामरा' (2009), 'वीरसेकरण' (2010), 'सिंधु समावेली' (2010), 'मैना' (2010), 'इथू नाममुडे कथा' (2011) सहित कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।


Post a Comment