Header Ads

बेटे ने हथौड़े और रॉड से किया था मां-बाप का कत्ल, चाहता था करोड़ों की प्रॉपर्टी



साहा के बुजुर्ग दंपती मर्डर की गुत्थी पुलिस ने महज तीन दिन बाद सुलझा ली। बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके संदिग्ध बेटे को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि उसने प्रॉपर्टी हथियाने के मकसद से माता-पिता की हत्या का प्लान बनाया और देहरादून से आकर दोनों को लोहे की रॉड और हथोड़े से मौत के घाट उतार दिया। किसी को शक न हो, इसलिए वह उसी दिन वापस देहरादून चला गया।

पता चला है कि बुजुर्ग दंपती की तमाम प्रॉपर्टी उनके नाम थी। जहां दंपती रह रहे थे, वह प्लाॅट एक हजार गज का है। उसकी मार्केट वैल्यू करीब 5 करोड़ है। हालांकि उनके दोनों बेटे देहरादून में रहकर ऑटो चला रहे थे। लेकिन बड़े बेटे के मन में प्रॉपर्टी कब्जाने का भूत सवार था। यही कारण था कि उसने मन ही मन में माता-पिता की हत्या का प्लान रच डाला।
- आखिर 25 जून रविवार को वह देहरादून से बाइक पर आया। उसने आते ही मां को चाय बनाने के लिए कहा। उसके बाद उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। फिर उसने तैश में आकर पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
- इसी बीच मां ने विरोध किया तो उस पर भी हमला कर दिया। जब दोनों ने दम तोड़ दिया तो वह बाइक से देहरादून निकल गया।
एक दिन किया इंतजार, फिर किया शोर
- बेटा इतना शातिर था कि माता-पिता को मौत के घाट उतारने के बाद वह देहरादून आ गया और पूरे एक दिन तक चुप रहा। उसने 27 जून को शोर मचाया, तब दीवान चंद की बहन मंजीत कौर मौके पर पहुंची।
- पता चलते ही वह भी आ गया। उसी दिन से बड़ा बेटा अम्बाला के आसपास ही मंडरा रहा था। हालांकि इस केस की जांच कर रही सीआईए दो को पहले ही दिन उस पर शक हो गया था, लेकिन सामाजिक दायरा होने के कारण पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही थी। उसके पूरा होते ही पुलिस ने उसे शुक्रवार शाम पूछताछ के लिए बुलाया।
यह है पूरा मामला
- दरअसल, मंगलवार को साहा चौक से कुछ दूरी पर एक मकान में रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड दीवान चंद व उनकी पत्नी सुरेंद्र कौर का शव खून से लथपथ हालत में कमरे से बरामद हुआ था।
- पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जिनकी शिकायत पर पुलिस ने डबल मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। बताना जरूरी है कि दीवान चंद और पत्नी साहा में बंद पेट्रोल पंप के पास रह रहे थे। वे मूलरूप से पिलखनी निवासी हैं। उनके बच्चे देहरादून में रहते हैं।
- मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे देहरादून से परिजनों ने फोन पर माता-पिता से संपर्क करना चाहा, लेकिन बार-बार घंटी जाने पर भी फोन रिसीव नहीं हुआ।
- दीवान चंद की बहन मंजीत कौर बेटी देवेंद्र कौर के साथ साहा पहुंची। उसने साहा स्थित मकान में आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं आया। तब पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।