फोटोग्राफर ने कैद की रेप से पैदा हुए बच्चों की Photos, कहा- वे भी हैं खूबसूरत
आमतौर पर जहां रेप पीड़ित महिलाएं अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहतीं, एक फोटोग्राफर ने अफ्रीका के कॉन्गो की रेप पीड़ित महिलाओं के बच्चों की फोटोज क्लिक किए हैं। ये बच्चे रेप की वजह से ही पैदा हुए। एक संस्था के साथ इसी मुद्दे पर प्रोजेक्ट जमा करने वाली फोटोग्राफर पैटरिसिया विल्लोक ने कहा कि इन फोटोज का मकसद रेप से जन्मे बच्चों को एम्पॉवर करना है।
पैटरिसिया कहती हैं कि कुछ वक्त पहले तक कॉन्गो में महिलाओं के साथ क्राइम काफी अधिक होता था और काफी महिलाएं सेक्शुअल वॉयलेंस की शिकार हुईं। महिला फोटोग्राफर ने रेप से जन्मे बच्चों के अलावा उत्पीड़न की शिकार हुई महिलाओं के फोटोज भी जारी किए हैं। फोटोग्राफर ने कहा कि इन महिलाओं को लड़ाई के दौरान भी इस्तेमाल किया जाता था।
हालांकि, बीते सालों में कॉन्गो की स्थिति बेहतर हुई है। कई इंटरनेशनल प्रोग्राम चलाए जाने के कारण महिलाओं की स्थिति में सुधार हुआ है। पैटरिसिया ने अपनी फोटो सीरीज में इस्टर नाम की एक लड़की की जिंदगी दिखाई है। इस्टर का जन्म रेप से ही होता है और फिर किस तरह उसकी जिंदगी आगे बढ़ती है। फोटोग्राफर ने कहा कि फोटो सीरीज में शामिल सभी बच्चे रेप की वजह से ही पैदा हुए। उन्होंने कहा कि ये बच्चे दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वे भी खूबसूरत हैं।


Post a Comment