बाहुबली-2 में नजर आया ये 6.8 फीट लंबा विलेन, ऐसे मिला मूवी में ब्रेक
बाहुबली-2 में कालक्या विलेन का रोल निभाने वाले लवी पजनी पटियाला के रहने वाले हैं। dainikbhaskar से बात करते हुए लवी ने बताया कि उन्हें इस मूवी में रोल कैसे मिला और कैसे उनकी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट आया। बता दें कि बाहुबली के बाद लवी को 4 तेलुगु- तमिल मूवीज के ऑफर आ चुके हैं इसके लिए वे जल्द ही शूट पर जा सकते हैं। आगे बताया कि उन्हें तमिल और तेलुगु नहीं आती, पर उन्होंने इसे सीखने का मन बना लिया है।एमए इन थिएटर की स्टडी कर रहे हैं लवी...
- लवी ने वास्तव फिल्म देखकर अपना नाम खलनायक रख लिया था। इसके बाद उन्हें कॉलेज में उनके दोस्तों ने खलनायक कहकर बुलाना शुरू कर दिया था।
- उनकी हाइट 6 फुट 8 इंच है। जिस कारण वे स्कूल,कॉलेज और यू्निवर्सिटी में सबसे लंबे थे। लवी अभी पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए इन थिएटर कर रहे हैं।
- उनकी हाइट 6 फुट 8 इंच है। जिस कारण वे स्कूल,कॉलेज और यू्निवर्सिटी में सबसे लंबे थे। लवी अभी पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए इन थिएटर कर रहे हैं।
- पढ़ाई के दौरान ही उन्हें ये रोल मिला और ये रोल करने के बाद उनकी पूरी लाइफ बदल गई।
- लवी किसी ऐसे रोल की तलाश में है जो शोले के गब्बर की तरह 100 साल तक याद रखा जाए।
- लवी किसी ऐसे रोल की तलाश में है जो शोले के गब्बर की तरह 100 साल तक याद रखा जाए।
कैसे मिला बाहुबली-2 में ब्रेक...
- लवी का कहना है कि बाहुबली-2 फिल्म में ब्रेक उनको एक दोस्त की वजह से मिला।
- उन्होंने बताया उनके दोस्त ने फिल्म डायरेक्टर एसएस राजा मौली से कॉन्टैक्ट करके उनकी फोटोज उनके पास भेजीं थीं।
- उन्होंने बताया उनके दोस्त ने फिल्म डायरेक्टर एसएस राजा मौली से कॉन्टैक्ट करके उनकी फोटोज उनके पास भेजीं थीं।
- फोटोज देखने के बाद डायरेक्टर ने उन्हें रोल के लिए फाइनल कर कॉल किया।
- उस दोस्त की वजह से उन्हें एक ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जिस तक पहुंचने में शायद मेरी सारी जिंदगी निकल जाती।
- उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौके मिलेगा।
- उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कभी इतनी बड़ी फिल्म में काम करने का मौके मिलेगा।
मेकअप के लिए लगते थे 5 घंटे...
- लवी ने बताया कि फिल्म में कालक्या को एक विलेन के रोल में दिखाया गया है, जो दिखने में काफी भयंकर है।
- इस रोल को निभाने से पहले सबसे बड़ी चुनौती मेकअप थी क्योंकि मेकअप करने के लिए पूरे 5 घंटे का समय लगता था।
- शूट खत्म होने के बाद उन्हें मेकअप को उतारने के लिए डेढ़ से 2 घंटे लगते थे।
- मेकअप करने और मेकअप उतारने का ये सिलसिला शूट खत्म होने तक 1 महीने ऐसे ही चलता रहा।













Post a Comment