Header Ads

डिप्रेशन में जाते-जाते बची ये TV एक्ट्रेस, सेट पर एक्टर से हो चुकी गाली-गलौज


टीवी शो 'दिल से दिल तक' में टेनी बहू का रोल प्ले कर रहीं जैस्मिन भसीन इनदिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड शूट कराया है जिसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर पोस्ट की हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है उनका इंस्टाग्राम ब्वॉयफ्रेंड सूरज वाधवा के साथ और शराब के ग्लास लिए हुए फोटोज से भरा पड़ा है।

- कुछ टाइम पहले ही जैस्मिन ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक शॉकिंग खुलासा किया था।
- उनका कहना था कि वो डिप्रेशन में चली जाती अगर उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड सूरज नहीं होते।
- जैस्मिन ने कहा था, "मैं सूरज को थैंक्यू कहना चाहती हूं क्योंकि बीता एक साल काफी मुश्किलों भरा था फिर चाहे वो प्रोफेशनली हो या फिर पर्सनली।"
- "सूरज मेरे साथ हमेशा रहा। मैं डिप्रेशन में जाने के लगभग करीब थी और किसी भी फैसले को लेने मेरे बस में नहीं था।"
- "मेरी लाइफ में एक साथ बहुत सारी चीजें हो रही थी। उस वक्त सिर्फ सूरज था जिसने मुझे समझा, गाइड किया और मदद की।"

- टीवी शो 'दिल से दिल तक' में टेनी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की लवर का रोल प्ले कर रही थीं।
- कुछ टाइम पहले ही शो के सेट पर सिद्धार्थ ने उनके साथ मिस बिहेव किया था।
- खबरें तो ये तक आई थीं सिद्धार्थ ने उनके साथ गाली गलौज भी किया था। जिसकी वजह से उन्हें शो से भी निकाल दिया गया था।