Header Ads

इस 14 साल के लड़के से हेल्प लेने आते हैं IT एक्सपर्ट, अब दिल में है ये ख्वाहिश


 14 साल की उम्र में ज्यादातर बच्चों की दुनिया आमतौर पर स्कूल, दोस्त और खेलकूद तक ही सीमित होती है, लेकिन तन्मय बख्शी की दुनिया जरा अलग है। पांच साल की उम्र में जब बच्चे स्कूल जाना शुरू करते हैं, तब तन्मय प्रोग्रामिंग पर काम शुरू कर चुके थे। 9 साल की छोटी सी उम्र में तन्मय पहला आईओएस एप बनाकर दुनिया सबसे कम उम्र के डेवलपर में से एक हो गए थे। वे न सिर्फ कई सोर्स काेड और एप के बारे में लिख चुके हैं।


तन्मय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज स्विफ्ट पर एक टेक्स्ट बुक हैलो स्विफ्ट भी लिख चुके हैं। तन्मय बुधवार को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय (आरजीपीवी) के कार्यक्रम Keynote special with Tanmay Bakshi में भोपाल पहुंचे हैं।



-भारतीय मूल के तन्मय बख्शी 14 साल की उम्र में तकनीक की दुनिया का चमकता सितारा हैं। तन्मय की फैमिली 2004 में कनाडा का चली गई। तबसे वह ब्रैम्पटन शहर में रहते हैं। 9 साल की उम्र में iphone के लिए पहला एप बनाने वाले तन्मय 5 साल की उम्र से ही कोडिंग कर रहे हैं, जिसे वो बचपन में खेल समझते थे आज वही उनका जुनून है।



-अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता और मां के लाड़ले तन्मय घर में सबसे छोटे हैं। आज वे दुनिया के सबसे छोटी उम्र के IBM वॉटसन डेवलपर हैं, TedX सहित वे apple के मुख्यालय, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया आदि के कई शहरों में अपने keynotes देते आये हैं।





-तन्मय ने अपने भाषण के दौरान कहा कि वह अपनी नई किताब पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं।