Header Ads

शशि कपूर के निधन से खेल जगत में भी शोक की लहर, सहवाग सहित बाकी खिलाड़ियों ने भी दी श्रद्धांजलि




बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड के साथ-साथ खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।


लंबी बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में शशि कपूर ने कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को भारतीय खेल जगत से जुड़े लोगों ने भी श्रधांजलि दी। भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए कहा, आप आने वाली पीढ़ीयों तक अभिनेताओं की प्रेरणा बने रहोगे। मेरी सांत्वना शशि कपूर के परिवार और रिश्तेदारों के साथ हैं।



BCCI के चेयरमैन राजीव शुक्ल ने ने लिखा, शशि कपूर के रूप में भारतीय सिनेमा ने एक महान कलाकार को खो दिया, ये कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मेरी सांत्वना उनके परिवार, रिश्तेदारों और लाखों फैंस के साथ हैं।




भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी जवाला गुट्टा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दें, आप एक महान कलाकार थे।



भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, मैं शशि कपूर के निधन से बेहद दुखी हूं, दिल से मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ हैं।



मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपना दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ओह, नो.. मुझे आज भी फिल्मों में हमेशा मुस्कुराने वाले शशि जी याद हैं। अभी पिछले ही हफ्ते में ऋषि कपूर से उनकी सेहत के बारे में पूछ रहा था, मैं उनसे कभी नहीं मिला लेकिन आज बहुत दुखी हूं।