Header Ads

फैक्ट्री में ऐसे तैयार किए जाते हैं सेक्स रोबोट, पहली बार सामने आईं Photos


दुनिया की विवादित सेक्स डॉल्स में से एक सामंथा पहली मुलाकात में आपको अपना परिचय देने के बाद आय लव यू भी कहती है। जी हां, सामंथा नाम की ये सेक्स डॉल अपने सुनहरे बाल और नीली आंखों के कारण लोगों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब हुई है। सेक्स-टेक इंजीनियर डॉ. सेर्गी सैंटोस ने सामंथा को बनाया है। आज हम आपको उस वर्कशॉप के अंदर की फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जहां इन सेक्स रोबोट्स को तैयार किया जाता है।

UK के कमर्शियल टीवी नेटवर्क ITV के मेंबर ऐंगस वॉकर ने इस वर्कशॉप का टूर किया। ये वर्कशॉप बार्सिलोना के बाहर बने एक घर के बेसमेंट में बना है। डॉ. सेर्गी द्वारा बनाए गए इन सेक्स रोबोट्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ बनाई गए हैं। यानी ये आपसे बातें भी करते हैं। वर्कशॉप में चारो तरफ डॉल्स के सिर, विग्स और अन्य पार्ट्स रखे हुए थे। इन डॉल्स को काफी हद तक रियल लुक देने की कोशिश की जाती है। इन रोबोट्स के स्किन के अंदर सेंसर्स लगाए गए हैं, ताकि किसी के टच पर ये रिएक्ट करें। इसके अलावा इन डॉल्स की बॉडी काफी फ्लेक्सिबल बनाई गई है। इन्हें आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो इनसे बातें भी कर सकते हैं।

माना जाता है कि सेक्स-टेक इंडस्ट्री हर साल 23 बिलियन यूरो की कमाई करती है। डॉ. सेर्गी सैंटोस द्वारा बनाए गए एक टॉय की कीमत करीब 3.5 लाख रु(4 हजार पाउंड) है।