Header Ads

कभी यहां से छोड़ी जाती थीं मिसाइलें, अब ऐसा दिखता है अंदर का नजारा


अमेरिका के कनास में मिसाइल लॉन्च सेंटर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 65 साल पहले इस जगह से मिसाइल टेस्टिंग और लॉन्च के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अमेरिका के इस कपल ने इसे एक महल में तब्दील कर दिया है।

- Mathew Fulkerson और उनकी वाइफ Leigh Ann ने इस पुराने मिसाइल बेस को इस तरह से रेनोवेट किया कि अब इसका इंटीरियर देखकर भरोसा करना मुश्किल है। इसका आधा हिस्सा जमीन के नीचे बना हुआ। इस कपल ने बिजनेस करने के उद्देश्य से इसे Airbnb में तब्दील कर दिया। Airbnb उन घरों को कहा जाता है जिन्हें कम समय के लिए ऑनलाइन किराए पर दिया जाता है।

- इस महलनुमा घर में स्पेस की कोई कमी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 200 लोग भी इसमें आराम से रह सकते हैं। इसका बिल्डअप एरिया 20 हजार स्क्वेयर फीट है।

- मैथ्यू के मुताबिक इस घर 65 साल पुरानी आर्मी की मशीनें आज भी मौजूद हैं, जो उन्हें इसकी असली पहचान की याद दिलाती रहती हैं।

-Airbnb की वेबसाइट के मुताबिक ये आलीशन प्रॉपटी 33 एकड़ में फैली हुई है, जिसमें गार्डन, तालाब और एक हैलीपेड भी बना है।