Header Ads

'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने की इस डायरेक्टर से शादी, सामने आईं


टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने मराठी फिल्मों के डायरेक्टर अभिषेक जवकर से शादी की है।

टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में वैशाली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे ने हाल ही में मराठी फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर अभिषेक जवकर से शादी (14 नवंबर) की है। गोवा में हुई ये शादी अरेंज मैरिज है। दोनों ने इसी साल अगस्त में सगाई हुई थी। प्रार्थना की शादी की फोटो सामने आईं है। उन्होंने शादी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।