Header Ads


दुनिया में कई ऐसी जगह भी हैं जहां जाने में लोगों को डर लगता है। एेसी ही एक जगह फिनलैंड में है जहां मूर्तिंयों में ही इंसानी दांत लगा दिए। हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 7 डरावनी जगहों के बारे में, जो लोगों को डराती हैं।

फिनलैंड में एक मूर्तियों का पार्क है। इस पार्क में फ्रेंच आर्टिस्ट Veijo Rönkkönen की मूर्तियां रखी हुई हैं। इन मूर्तियों को उन्होंने बेचने के हिसाब से बनाया था लेकिन ये उनके घर के बैकयार्ड में ही पड़ी रहीं और फिर यहां लाई गईं । ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने इन मूर्तियों में खुद की तस्वीर बनाई थी। मूर्तियों में उन्होंने इंसानों के दांत लगा दिए थे। इन मूर्तियों के सिर बड़े, लम्बे हाथ और शैतानी स्माइल है। इन को देख कर कोई भी डर सकता है।

इटली के पौलमी में एक तहखाना है जहां 18 वीं और 19 वीं सदी के 8000 लोगों के अवशेष मौजूद हैं। इनको देख कर ऐसा लगता है कि ये अभी बोल पड़ेंगे। एक बार इस जगह एक आदमी शराब पीकर सो गया था। आधी रात को उसकी नींद खुली और उसको फिर मेन्टल हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।

मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में डॉल्स का आइलैंड बना हुआ है। एक बच्ची उस आइलैंड पर बह कर मर गई थी। उसके पिता को कुछ समय बाद उसी जगह एक डॉल मिली। उन्होंने सोचा कि उनकी बेटी की आत्मा इस डॉल में आ गई होगी। उसके बाद से उन्होंने कई डॉल्स उस जगह पर रख दी और फैमिली को छोड़ कर वे वहीं रहने लगे।

दुनिया में कई तरह के जगह भी हैं जहां जाने में लोग डर लगते हैं। एसी ही एक जगह फ़िनलैंड में है जहां मूर्तियों में ही इंसाननी दांत लगाए गए। हम आपको बता रहे हैं जैसे ही 7 डरावनी जगहों के बारे में, जो लोग डराती हैं

फिनलैंड में एक मूर्तियों का पार्क है इस पार्क में फ्रेंच आर्टिस्ट Veijo Rönkkonen की मूर्तियों रखी हुई हैं। इन मूर्तियों वे बेचने के लिए हिसाब से बनाया लेकिन यह उनके घर के बैकॉर्ड में ही पड़ी रहीं और फिर यहाँ लाया गया था। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने इन मूर्तियों में खुद की तस्वीर बनाई थी। मूर्तियों में उन्होंने इंसानों के दांत लगा दिए थे इन मूर्तियों के सिर बड़े, लंबा हाथ और शैतानों को सुखा दिया है। इनको देखकर कोई भी डर हो सकता है।

इटली के पॉलमी में एक तहखाना है जहां 18 वीं और 1 9वीं शताब्दी के 8000 लोग अवशेष मौजूद हैं। इनको देख कर ऐसा लग रहा है कि ये अभी बोलेंगे। एक बार इस जगह में एक आदमी शराब पीकर सो गया था आधी रात को उसकी नींद खुली और उसको फिर से मेन्टल हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा था।

मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में डोलस का आइलैंड बना हुआ है एक बच्ची उस आइलैंड पर बह रही थी मर गया उसके पिता को कुछ समय बाद ही जगह एक डॉलर मिला उन्होंने सोचा कि उनकी बेटी की आत्मा में इस डॉलर में आएगा उसके बाद से उन्होंने कई डोलल्स उस स्थान पर रख दिए और परिवार छोड़ने के बाद वे वहां रहे थे।

इटली के सेन फ्रुटुसो के समुद्र में एक 8 फीट लम्बा स्टैच्यू बनाया गया है। ये इटैलियन डाइवर, डुलिओ मार्कन्डे ने अपने फ्रेंड डारिओ गूंजती के लिए बनाया था। डारिओ की मौत इसी जगह पर हुई थी।

अमेरिका में स्मोकिंग घोस्ट टाउन हैं, जहां पर 50 सालों से कोई नहीं रहता है। ये जगह कोल माइंस के ऊपर के ऊपर बनी है। एक बार यहां की रोड्स में क्रैक आने लगे और वहां के लोग इसके अंदर गिरने लगे। अब इस जगह में सिर्फ 7 लोग रहते हैं।

जर्मनी में एक बहुत पुराना Beelitz-Heilstätten नाम का एक मिलिट्री हॉस्पिटल है जो सालों से खाली पड़ा है। इस हॉस्पिटल में हिटलर जैसे कई लोगों का इलाज हुआ था। अब इस जगह में हॉरर मूवीज की शूटिंग होती है।