इन सिलेब्स ने गोद लिए हैं बच्चे, किसी ने कूड़े से तो किसी ने सड़क से उठाया
हॉलीवुड पॉप सिंगर मैडोना ने कहा है कि वह और बच्चों को गोद ले सकती हैं. उनका मानना है कि मातृत्व एक चिकित्सा की तरह है.
बता दें कि मैडोना के 6 बच्चे हैं जिनमें से चार को उन्होंने गोद लिया है. मैडोना के अलावा भी कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने बच्चों को गोद लिया है. हम आपको बता रहे हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने गोद लिए हैं बच्चे.
59 साल की मैडोना के 6 बच्चे हैं जिनमें से चार बच्चों को उन्होंने गोद लिया है. उनकी एक 20 साल की बेटी लॉर्ड्स (Lourdes) और एक बेटा रोक्को (Rocco) है. जबकि चार गोद लिए हुए बच्चों में दो जुड़वा बच्चे मर्सी और डेविड हैं, दोनों की उम्र 11 साल है. जबकि दो जुड़वा बेटियां स्टेले (Stelle) और एस्टर (Estere) हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली के भी 6 बच्चे हैं जिनमें से चार बच्चों को उन्होंने गोद लिया है. एंजेलिना के 6 बच्चे मैडॉक्स (15), पैक्स (13), जहारा मार्ले (12), शिलोह (11), नॉक्स और विवियन (8) हैं. नॉक्स और विवियन जुड़वां हैं जिन्हें एंजेलिना ने जन्म दिया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने कुछ समय पहले ही एक बेटी को गोद लिया है. यह बच्ची महाराष्ट्र के लातूर की है. बच्ची का नाम निशा कौर वेबर है.
मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने साल २०००, में एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम उन्होंने रिनी रखा. उस समय सुष्मिता की उम्र केवल 25 साल थी. इसके बाद 13 जनवरी 2010 को उन्होंने 3 महीने की बच्ची को गोद लिया जिसके नाम अलीशा है. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों का बहुत ख्याल रखती हैं.
अभिनेत्री रवीना टंडन ने बहुत कम उम्र में दो बच्चियों को गोद लिया था. पूजा और छाया नाम की इन बच्चियों को साल 1995 में गोद लिया था उस समय रवीना की उम्र लगभग 23 साल थी. ये बच्चियां उनके किसी रिश्तेदार की थीं
जिनकी मौत हो गई थी. इसके बाद रवीना ने इन बच्चों की जिम्मेदारी उठा ली थी उन्होंने इन बच्चियों की पूरी देखभाल की और दोनों की शादी भी हो चुकी है. उनकी छोटी बेटी छाया की शादी साल २०१६, में हुई जबकि बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने साल २०११, में हो गई थी.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता और पॉपुलर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने बरसों पहले अर्पिता नाम की बच्ची को गोद लिया था जो देखते ही देखते पूरे खान परिवार की जान बन गई. बताया जाता है कि अर्पिता की मां बेघर थीं और फुटपाथ पर उनकी मौत हो गई थी.
अर्पिता सड़क पर सलीम और उनकी पत्नी को रोते हुए मिली थीं जिसके बाद दोनों ने उन्हें गोद ले लिया. बता दें कि 18 नवंबर 2014, को अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से हो गई थी, अब वो एक बेटे की मां हैं.
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी बच्ची को गोद लिया था. उनकी बेटी का नाम दिशानी है. बताया जाता है कि दिशानी को किसी ने कूड़ेदान में फेक दिया था. दिशानी के वहां मिलने के बाद मिथुन दा उन्हें घर ले आए और उन्हें अपने तीनों बेटों के साथ पाला.
डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी बेटी मेघना को भी गोद लिया था. ऐसा सुनने में आया था कि मेघना असलियत में सुभाष घई के भाई की बेटी हैं. सुभाष ने उन्हें पढ़ने लंदन भेजा. आजकल मेघना अपने पिता का एक्टिंग स्कूल और प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं.
डायरेक्टर, राइटर और शेफ कुनाल कोहली ने अपनी बेटी राधा को अडॉप्ट किया था और आज उसे बेहतरीन एजुकेशन दे रहे हैं.
डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. दिबाकर और उनकी वाइफ ने उस बच्ची इरा को मुंबई के एक अनाथालय से गोद लिया था. (तस्वीर में एकता कपूर के साथ दिबाकर)
अपनी पत्नी की सहमति से डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था और उसके नाम 'केया' रखा.


Post a Comment