Header Ads

अजीब है : इस तरह पेट खोलिए और उसमें कोई भी चीज रख लीजिए



कैसा लगेगा, जब आपके सामने कोई अपनी तोंद खोले और उसमें कोल्ड ड्रिंक का कैन या माचिस की डिब्बी रख ले? एकबारगी तो कोई भी चौंक जाएगा। लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको इस तोंद रूपी बैग का रहस्य समझ में आ जाएगा। यह है डैड बैग। पुरुषों के लिए पेट के ऊपर बांधा जाने वाला बैग, जो हूबहू उभरे हुए पेट (तोंद) की तरह नजर आता है। ऐसा है डैड बैग...



लंदन के डिजाइनर अल्बर्ट पकीज ने पेट की तरह दिखने वाला पाउच बैग बनाया है। यह केवल पुरुषों के लिए है और इसे पेट के ऊपर पहना जाता है।


-यह हूबहू पुरुष की तोंद की तरह दिखता है। इसे और रियलिस्टिक लुक देने के लिए कई स्किन टोन में बनाया गया है और कुछ पर बाल भी बनाए गए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार टोन चुन सकते हैं।


-फिलहाल डिजाइनर ने कुछ ही बैग बनाए हैं। अभी इसका प्रॉडक्शन नहीं हो रहा है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद यह चर्चा में आ गया है और लोग इसकी सेल के बारे में सवाल कर रहे हैं। डिजाइनर अल्बर्ट का कहना है कि प्रॉडक्शन के लिए वे कुछ निर्माताओं के सम्पर्क में हैं।


-अल्बर्ट कहते हैं कि वे खुद की तोंद देखना चाहते हैं, लेकिन इससे जुड़े सेहत सम्बंधी खतरों से डरते भी हैं। इसीलिए उन्होंने यह डैड बैग बनाया है। यह कमर पर बेल्ट की सहायता से बांधा जाता है और तोंद की तरह दिखता है। इसमें अन्य पाउच बैग की तरह एक चेन लगी है।