Header Ads

सड़क से ब्रिटेन की संसद तक: सलमान का 'साया' है करोड़पति शेरा


सेलेब्स की जिंदगी का एक अहम हिस्सा उनके बॉडीगार्ड्स भी होते हैं. लेकिन बात जब बॉलीवुड सेलेब्स की होती है, तो एक बॉडीगार्ड का नाम सबसे पहले याद आता है. ये बॉडीगार्ड है बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के साथ हर पल परछाई की तरह साथ रहने वाला शेरा.

दो दशक से भी ज्यादा समय से शेरा सलमान खान के साथ हैं. जाहिर है इतना लंबा वक्त हो गया है, तो शेरा सलमान के लिए सिर्फ बॉडीगार्ड ही नहीं रह गए हैं. सलमान उन्हें परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं.

अक्सर की सलमान के साथ नजर आने वाले शेरा हाल ही में उस वक्त भी दिखे, जब सलमान खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए ब्रिटिश संसद ने ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड 2017 से सम्मानित किया.

सलमान खान की तरह ही उनके बॉडीगार्ड शेरा के बारे में भी कई ऐसे रोचक तथ्य हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. बेशक वह सिर्फ एक बॉडीगार्ड हैं, लेकिन उनकी संपत्ति करोड़ों में है. बताया जाता है कि शेरा की महीने की सैलरी 15 लाख रुपये है. इस हिसाब से उनकी सालाना आय लगभग दो करोड़ रुपये हो जाती है.

कहा जाता है कि साल 1995 में सलमान की एक पार्टी में शेरा से मुलाकात हुई थी. उसी साल से शेरा सलमान की सुरक्षा करने का काम कर रहे हैं. सुनने में ये भी आता है कि सलमान को जहां भी जाना होता है, शेरा उस जगह का एक दिन पहले ही जायजा ले लेते हैं. इसके लिए कई बार वह पांच-पांच किमी तक पैदल चलते हैं.

अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' के समय सलमान ने खुद कहा था कि वह ये फिल्म अपने रियल लाइफ बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित करते हैं. एक इंट्रस्टिंग फैक्ट ये भी है कि शेरा सलमान का बॉडीगार्ड बनने से पहले बॉडी बिल्डिंग में जूनियर मि. मुंबई और जूनियर मि. महाराष्ट्र जैसे खिताब जीत चुके हैं.

बताया जाता है कि उनकी अपनी सिक्योरिटी कंपनी भी है, जिसका नाम उन्होंने अपने बेटे 'टाइगर' के नाम पर रखा है. यह कंपनी बॉलीवुड स्टार्स को सुरक्षा मुहैया कराती है. शेरा हॉलीवुड स्टार्स की सिक्योरिटी भी संभाल चुके हैं.