दो भाइयों की हुई मौत, बहन ने राेते हुए कहा-अब किसे बांधूगी राखी
रामगढ़-हजारीबाग बाइपास फोरलेन कोठार ओवरब्रीज के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार उनकी मौसी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे में दोनों युवकों में से एक को ट्रक करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया।
दोनों भाइयों की मौत के बाद सदर अस्पताल पहुंची उनकी बहन ने राेते हुए कहा-'अब वो किसे राखी बांधेगी।' कैसे हुआ हादसा
-मृतकों की पहचान रांची चुटिया निवासी रविशंकर झा और अविनाश झा के रूप में की गई। जबकि हादसे में दोनों युवकों की मौसी रजनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।
-दोनों भाई अपनी अपाची बाइक से मौसी रजनी को छोड़ने दरभंगा जा रहे थे। इसी क्रम में कोठार ओवरब्रीज के पास ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मारते हुए युवकों को कुचल डाला।
-इतना ही नहीं, एक भाई को ठोकर मारने के बाद ट्रक 100 मीटर तक घसीटकर ले गया। हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
-जबकि रजनी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग घायल रजनी को सदर अस्पताल ले गए। बाद में परिजनों को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए अपने साथ रांची ले गए।
-दोनों भाइयों की मौत के बाद सदर अस्पताल पहुंची ज्योति ने रोते हुए कहा कि मां के काफी मना करने के बावजूद दोनों भाई बाइक से दरभंगा के लिए सुबह चार बजे निकले थे।


Post a Comment