इस एक्टर ने फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ की बदतमीजी, पी हुई थी शराब
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने लंदन जाने के बाद फ्लाइट में एक एयरहोस्टेस के बदतमीजी की थी। मामला 28 जुलाई का है। बताया जा रहा है कि जब निरहुआ लंदन में भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान ये वाक्या हुआ था।
साथ मौजूद अन्य एक्टर-एक्ट्रेस ने मामला शांत कराया था।टेक ऑफ तक पूरे नशे में थे निरहुआ...
- एक अंग्रेजी न्यूज पेपर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि फ्लाइट के अंदर ही निरहुआ ने शराब पी थी।
- फ्लाइट के टेक ऑफ करने तक निरहुआ शराब के नशे में एक दम डूब चुके थे।
- इस दौरान वे जोर से चिल्लाने लगे, जब एयर होस्टेस ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने बदतमीजी भी की।
- फ्लाइट में मौजूद अन्य एक्टर-एक्ट्रेस ने उन्हें शांत कराया था।
- एयर होस्टेस निरहुआ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी लेकिन निरहुआ ने उनसे माफी मांग ली।
- निरहुआ के माफी मांगने के बाद ही सारा मामला उस वक्त दब गया था।
- बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ को इस भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल में जुबली स्टार का अवार्ड मिला था।
एक फिल्म के लेते हैं 40 से 50 लाख रुपए
- दिनेश लाल यादव एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपए फीस लेते हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पिता की मंथली इनकम महज 3500 रुपए थी।
- दिनेश गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं। जब वे छोटे थे, तब उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी।
- पैसे कमाने उनके पिता अपने दोनों बेटों को लेकर कोलकाता चले गए। इस दौरान उन्होंने पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ दिया था।
- कोलकाता में वे एक झोपड़पट्टी में अपने दोनों बेटों के साथ रहे। इस दौरान वे मजदूरी कर 3500 रुपए कमाते थे। यहीं से दिनेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की।
- 1997 में कुमार यादव अपने गांव लौट आए। इसके बाद दिनेश ने गाजीपुर के मलिकपुरा कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की।
- उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कोई अच्छी नौकरी करे, लेकिन दिनेश को कुछ और ही पसंद था।
- दिनेश अपने चचेरे भाई बिरहा गायक विजय लाल यादव से काफी इम्प्रेस हुए और उन्हीं की तर्ज पर सिंगिंग की फील्ड में कदम बढ़ाया।
2003 में एक एल्बम से मिली थी पहचान
- दिनेश के छोटे भाई प्रवेश लाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भैया ने बहुत स्ट्रगल किया है। घर में साइकिल तक नहीं थी। कहीं भी पैदल ही जाते थे।
- साल 2003 में दिनेश लाल यादव का म्यूजिक एल्बम 'निरहुआ सटल रहे' सुपरहिट हुआ था। इसी से वे स्टार बन गए थे।
- इससे पहले 2001 में उनके दो म्यूजिक एल्बम 'बुढ़वा में दम बा' और 'मलाई खाए बुढ़वा' रिलीज हुए थे। इसकी बदौलत उन्हें पहचान मिल गई थी।
- धीरे-धीरे वे भोजपुरी फिल्मों के स्टार बन गए। इसके बाद उन्हें फिल्मों में मौका मिला। दिनेश के भाई प्रवेश भी भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं।
- साल 2005 में दिनेश मुंबई आए। एक फिल्म डायरेक्टर के कहने पर उन्होंने फिल्म 'चलत मुसाफिर..' में दो गाने गाए और फिर इत्तेफाक हुआ कि एक्टिंग भी की।
- इस फिल्म में उन्होंने छैला बिहारी के दोस्त का किरदार निभाया और फिल्म हिट रही। इसके बाद ही उनके पास सपोर्टिंग एक्टर के रोल ऑफर होने लगे, लेकिन उनके मन में हीरो बनने की चाह थी।


Post a Comment