इस वजह से पति को तलाक देकर की थी एक्ट्रेस ने दूसरी शादी, मां थी खिलाफ
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस योगिता बाली आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 13 अगस्त को मुंबई में जन्मी योगिता ने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, पिछले 28 सालों से वे सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'आखिरी बदला' 1989 में आई थी।
बता दें कि योगिता ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए अपने पहले हसबैंड किशोर कुमार को तलाक दिया था। किशोर-योगिता की शादी मात्र 2 साल ही चल पाई थी। जब योगिता ने किशोर से शादी करने का फैसला किया तो उनकी मां इसके सख्त खिलाफ थी। अमिताभ बच्चन के साथ किया था डेब्यू...
योगिता बाली ने 1971 में आई फिल्म 'परवाना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और नवीन निश्चल लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म में अमिताभ ने निगेटिव रोल प्ले किया था।
यूं तो योगिता ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादातार फिल्मों में वे सपोर्टिंग या फिर सेकंड लीड रोल में ही नजर आईं।
उन्होंने 'जमीन आसमान' (1972), 'नफरत' (1973), 'एक मुठ्ठी आसमान' (1973), 'चौकीदार' (1974), 'अपराध' (1974), 'अजनबी' (1974), 'जिंदगी और तूफान' (1975), 'नागिन' (1976), 'महबूबा' (1976), 'धूप छांव' (1977), 'चाचा भतीजा' (1977), 'कर्मयोगी' (1978), 'सलाम मैमसाहब' (1979), 'जानी दुश्मन' (1979), 'आखिरी कसम' (1979), 'उन्नीस बीस' (1980), 'ओह बेवफा' (1980), 'जमाने को दिखाना है' (1981), 'कराटे' (1983), 'वक्त की पुकार' (1984), 'राज तिलक' (1984), 'लैला' (1984), 'ये इश्क नहीं आसान' (1984), 'मेरा कर्म मेरा धर्म' (1987), 'आखिरी बदला' (1989) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
कई फिल्मों में काम करने के बाद भी योगिता अपनी पहचान नहीं बना पाईं। वहीं, फिल्मों से ज्यादा वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं। बता दें कि मधुबाला की मौत के बाद किशोर कुमार बिल्कुल तन्हा हो गए थे।
और इसी दौरान किशोर कुमार की जिंदगी में योगिता बाली आई। बातों- मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। लेकिन घरवाले दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे। मां की मर्जी के बगैर किशोर कुमार से गुपचुप तरीके से योगिता ने शादी (1976) की।
शादी करने के बाद योगिता ने शम्मी कपूर की मदद ली, जो गीता बाली के हसबैंड थे। दरअसल, योगिता रिश्ते में गीता बाली की भतीजी हैं। यही कारण था कि शम्मी ने योगिता की मां को समझाया, तब वे दोनों को अपनाने के लिए राजी हुईं।
लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी थी कि दोनों को दोबारा शादी करनी होगी और ऐसा ही हुआ।
किशोर कुमार और योगिता बाली ने शादी करने में जितनी तेजी दिखाई थी, उतनी ही तेजी में दोनों के रिश्तों में दरार भी आ गई।
शादी के सालभर बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे। कहा जाता है कि दोनों के रिश्तों में आई दरार की वजह योगिता की मां बनी थी।
वे दोनों की जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखल देने लगी थी। यह दखल किशोर कुमार पसंद नहीं आया और दोनों ने अलग होने का मन बना लिया। दोनों का तलाक 1978 में हुआ।
योगिता और किशोर के रिश्ते में आई दरार की एक वजह मिथुन चक्रवर्ती को भी माना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्में करते-करते उन्हें मिथुन से प्यार हो गया था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी।
इसी बीच योगिता ने किशोर कुमार को तलाक दे दिया और मिथुन से 1979 में शादी कर ली। 1980 में आई फिल्म 'ख्वाब' में मिथुन और योगिता ने साथ स्क्रीन शेयर की। तलाक लेने के कारण किशोर कुमार इतने नाराज थे कि उन्होंने फिल्म में मिथुन के लिए गाना गाने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद भी उन्होंने मिथुन के लिए लंबे समय तक किसी भी फिल्म में गाना नहीं गाया। यही वजह है कि बप्पी लहरी मिथुन की आवाज बने।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1984 में आई फिल्म 'जाग उठा इंसान' की शूटिंग के दौरान मिथुन और श्रीदेवी की नजदीकियां बढ़ी थीं।
हालांकि, श्रीदेवी को ये बात पता थी कि मिथुन शादीशुदा हैं लेकिन फिर भी उनकी तरफ से इस पर कोई आपत्ति नहीं थी। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। जब इन दोनों का प्यार बहुत ज्यादा बढ़ गया तो योगिता बाली ने मिथुन को समझाना शुरू किया।
योगिता ने कई बार मिथुन से गुजारिश की कि वो श्रीदेवी से अपना रिश्ता तोड़ लें। हालांकि, बावजूद इसके मिथुन समझने को तैयार नहीं थे। इसके बाद योगिता बाली ने मिथुन को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ये रिश्ता नहीं तोड़ा तो वो अपनी जान दे देंगी।
जब योगिता ने देखा कि उनकी किसी भी बात का मिथुन पर कोई असर नहीं हो रहा है तो उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने जानलेवा दवाइयों का ओवरडोज ले लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें बचा लिया गया था।
इस वाकये के बाद श्रीदेवी को भी अहसास हुआ कि वो गलत राह पर हैं। इसके बाद श्रीदेवी और मिथुन ने एक-दूसरे से अपना रिश्ता तोड़ लिया और मिथुन अपनी पत्नी योगिता के पास लौट आए।


Post a Comment