कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू की क्यों बिगड़ी ट्यूनिंग, कहीं किस्सा ‘कुर्सी’ का तो नहीं?
कपिल और सिद्धू के रिश्तों में खटास क्यों आई, यह पूरी इंडस्ट्री में सवाल बना हुआ है। सब यही सोच रहे हैं कि कपिल और नवजोत के संबंध तो...
कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। कॉमेडी की दुनिया में बड़ा नाम हैं। स्टैंड अप कॉमेडी से लेकर शो करा लीजिए, आपका हंसते-हंसते पेट फुलवा देंगे।
यह तो रही काम की बात, लेकिन कपिल इन दिनों काम कम, कंट्रोवर्सी के चलते ज्यादा सुर्खियों में हैं। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी ट्यूनिंग कुछ खास नहीं चल रही। बता दें कि वह उनके शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर गेस्ट शामिल होते हैं।
कपिल और सिद्धू के रिश्तों में खटास क्यों आई, यह पूरी इंडस्ट्री में सवाल बना हुआ है। सब यही सोच रहे हैं कि कपिल और नवजोत के संबंध तो शुरू से अच्छे रहे हैं।
वह कठिन से कठिन हालात में भी उनके साथ रहे हैं। फिर क्या बात हुई, जो दोनों में मनमुटाव हो गया। जानते हैं क्यों? कुर्सी के लिए। कहा जा रहा है कि सिद्धू पाजी शो में उनकी कुर्सी पर किसी और को बिठाने के लिए कपिल से नाराज हो गए।
रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का एपिसोड शूट होना था। इधर, नवजोत सिंह की तबीयत खराब थी। वह इसी कारण शूट पर नहीं पहुंच सके।
सिद्धू पाजी के वहां न आने से शूटिंग न हो सकी। चूंकि सिद्धू के लिए शो में एक खास कुर्सी होती है। शुरू से लेकर अब तक वह ही उस पर बैठते आए हैं।
सिद्धू ने जब हालत ठीक न होने से मना किया, तो कपिल को आइडिया सूझा। उन्होंने उस कुर्सी पर अर्चना पूरण सिंह को बैठने के लिए बुलाया।
जब इस पूरे वाकये के बारे में सिद्धू को मालूम पड़ा, तो वह खासा नाराज हुए। मामला शांत पड़ जाए, इसके लिए बाद में कपिल को अर्चना को शूट पर आने से मना किया। लेकिन सिद्धू पाजी का दिल तो टूट ही चुका था।


Post a Comment