Header Ads

जलती चिता से शव निकाल खाने लगा शख्स, हरकतें देख चौंक गए लोग


श्मशान घाट पर अधजले शव को खाते हुए एक युवक को देख ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई।

श्मशान घाट पर अधजले शव को खाते हुए एक युवक को देख ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। उन्होंने युवक की जमकर पिटाई की और हाथ बांधकर उसके परिजनों के पास ले गए। परिजनों ने युवक को नशे का आदी बताया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।ये है पूरा मामला...

- शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र जमाल के रहने वाले सुरेश की बीमारी से मौत हो गई थी। परिजन-ग्रामीण उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए भूतपुरी के पास रामगंगा पर बने श्मशान घाट पर ले गए थे।
- यहां प्रचलन है कि चिता को आग लगाने के बाद ग्रामीण घरों को लौट आते हैं। बाद में वो मौके पर जाकर देखते हैं कि शव पूरी तरह जल चुका है या नहीं।
- शनिवार को सुरेश के शव का अंतिम संस्कार करने गए परिजनों ने भी यही किया। गांव नजदीक होने के कारण चिता को अग्नि देकर ग्रामीण लौट आए।
- रात करीब आठ बजे फिर से वो मौके पर पहुंचे। श्मशान घाट पर उन्होंने देखा कि एक युवक अधजले शव के हिस्से को चिता से निकालकर खा रहा था।
नशे का आदी है युवक
- युवक की पहचान नजदीक के रहने वाले मनोहर के रूप में हुई। परिजनों ने युवक को नशे का आदी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
- गांव के ही रहने वाले कमलेश ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। वो श्मशान के आसपास घूमता रहता है।
- वो पहले भी कई बार जलती हुई चिताओं को ईंट-पत्थर मारकर बिखेर चुका है। ग्रामीण उसे पागल मानकर कुछ नहीं कहते और डरा-धमकाकर खदेड़ देते हैं।
- इसीलिए इस मामले में भी पुलिस को नहीं बुलाया गया है।