Header Ads

मां कर रही थी घर का काम, पिंजरे से निकलकर मुर्गे ने ले ली मासूम की जान


UP के Saharanpur जिले में पालतू मुर्गे ने ढाई साल के मासूम की जान ले ली। मुर्गे ने बच्चे के सिर में इतनी चौंच मारी कि उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं, घटना के बाद आस-पड़ोस के बच्चे अपने घर से भी निकलने से डर रहे हैं।