वैनिटी वैन वाली पहली एक्ट्रेस हैं श्रीदेवी, अंदर से ऐसी है इन 11 स्टार्स की वैन
श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 'मॉम' 7 जुलाई को रिलीज हो गई है। इस फिल्म का श्रीदेवी में जमकर प्रमोशन किया है। कम ही लोग जानते हैं कि श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई थी। उन्होंने किसी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी देखी थी। उस वक्त एक ही वैनिटी मुंबई में हर जगह शूटिंग के लिए वैनिटी जाया करती थी। ऐसे में फिर श्रीदेवी ने अपने लिए पर्सनल वैनिटी वैन बनवाई थी। वैनिटी वैन नहीं होने से होती थीं ये परेशानियां...
- हाल ही में मॉम के प्रमोशनल इवेंट के दौरान श्रीदेवी ने वैनिटी वैन को लेकर बातचीत करते हुए बताया था कि उस दौर में एक्ट्रेसेस को पत्थर और पेड़ के पीछे टॉयलेट के लिए जाना पड़ता था।
- यही नहीं श्रीदेवी कहती हैं, "कभी गांव में अगर शूट करनी होती थी, तो कॉस्टयूम बदलने के लिए वहां मौजूद क्रू की सारी लड़कियां, सीनियर एक्ट्रेस और बाकी सभी महिलाएं कपड़े का घेरा बनाती थीं और फिर हमें कपड़े बदलने होते थे।"
- "बार-बार कॉस्टयूम बदलने के दौरान काफी परेशानी होती थी और समय भी काफी खर्च होता था। कभी अगर संभव हो पाया तो लोग गांव में किसी के घर पर रिक्वेस्ट करते थे, तो वे लोग जगह देते थे।"
- उनका कहना था कि आज न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री प्रोफेशनल हुई है बल्कि उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि अब एक्ट्रेसेस को उनकी सारी सुख-सुविधाएं मिल रही हैं।
- इन सुविधाओं में सबसे जरूरी रही वैनिटी वैन जिससे जिसके साथ शूटिंग करना आसान हो गया है।
- वैसे आज सिर्फ श्रीदेवी ही नहीं, बॉलीवुड के सभी स्टार्स के पास वैनिटी वैन है। इस पैकेज में हम आपको दिखा हैं श्रीदेवी के अलावा 11 और बॉलीवुड स्टार्स की वैनिटी वैन।
1. करीना कपूर
करीना कपूर की वैनिटी वैन दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की वैनिटी की तुलना में काफी महंगी और स्टाइलिश है। इसके साथ ही यह वेल इक्विप्ड भी है।
2. सलमान खान
सलमान की आलीशान वैनिटी में मेकअप रूम के अलावा स्टडी रूम भी है, जहां सलमान फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ते व रिहर्सल करते हैं। बस में बेड के अलावा वो सारी चीजें मौजूद हैं, जो एक सुपरस्टार के लिए होती हैं। बस में शॉवर और टॉयलेट के साथ मूड के हिसाब से एडजस्ट होने वाली लाइटिंग भी है।
3. शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में नई वैनिटी वैन खरीदी है। इस वैनिटी वैन को डिजाइनर दिलीप छाबरिया ने खासतौर से उनके लिए तैयार किया है। इसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है। 14 मीटर लंबी यह वैन हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस है। इसमें शाहरुख के लिए मेकअप, शॉवर, टीवी, बेडरूम व मीटिंग रूम है। बताया जा रहा है इसे शाहरुख के मन मुताबिक डिजाइन करने में दिलीप को करीब 45-60 दिन लगे हैं। शाहरुख के लिए बस में ही जिम की फैसेलिटी भी है। इसकी खासियत यह है कि इसे चलने के दौरान छोटा किया जा सकता है, जबकि खड़ी रहने पर इसे बड़ा किया जा सकता है। शाहरुख के मूड के मुताबिक वैन की लाइट को एडजस्ट किया जा सकता है
4. अजय देवगन
अजय देवगन की वैनिटी काफी अमेजिंग और यूनिक है। डिजाइन, शेप और इक्विपमेंट्स के मामले में तो यह बेजोड़ है ही, इसके साथ ही इसमें खूबसूरत जिम भी है।
5. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट की वैनिटी वैन का डिजाइन उनकी पर्सनैलिटी की तरह काफी बबली है। वैनिटी को अलग-अलग रंगों से सजाया गया है। वैनिटी की वॉल्स पर मोटिवेशनल कोट्स भी लिखे हुए हैं।
6. रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की वैनिटी की खासियत यह है कि उनकी वैन में पुरानी फिल्मों के पोस्टर लगे हुए हैं। इसके अलावा यह काफी कूल है और इसमें रणबीर की पसंद और जरूरत के मुताबिक सभी चीजें मौजूद है।
7. सोनम कपूर
सोनम कपूर की वैनिटी वैन काफी फैशनेबल है। उनकी वैन में सभी लग्जरी चीजें मौजूद हैं।
8. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने अपनी वैनिटी वैन का नाम अगस्त्य रखा है। व्हाइट कलर वाली अक्षय की वैनिटी वैन का लुक काफी इम्प्रेसिव है और यह अंदर से घर का फील देती है।
9. ऋतिक रोशन
ऋतिक की वैनिटी वैन काफी बड़ी और आलीशान है। उनकी वैन 12 मीटर लंबी है। इसके फ्रंट सेक्शन में एक ऑफिस और बड़ा लाउंज है। इतना ही नहीं वैन में शानदार बेड, शॉवर और टॉयलेट भी है। उनके बेडरूम में 42 इंच का एलसीडी भी लगा है। वैन का वुडन एंड ग्लास इंटीरियर इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है। वैन के लाउंज में भी 52 इंच का एलसीडी लगा है।
10. वरुण धवन
ग्लास डोर और स्टाइलिश फर्नीचर के साथ वरुण की वैनिटी काफी खूबसूरत है। बता दें कि फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की शूटिंग के वक्त बैंकाक में वरुण की वैनिटी में आग लग गई थी।
11. संजय दत्त
संजय दत्त की वैनिटी वैन को वॉल्वो ने डिजाइन किया है। 12 मीटर लंबी इस वैन का एक्सटीरियर बेहद शानदार है। बस का इंटीरियर अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरफोर्स वन की तरह है। इसमें ऑफिस लाउंज के अलावा 42 और 52 इंच के दो बड़े एलसीडी लगे हैं। बस के सभी कंपोनेंट्स मसलन बार एंड चेयर हाइड्रोलिक हैं। दूसरी बसों की तरह ही इसमें भी शानदार टॉयलेट और शॉवर की फेसिलिटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप छाबडिय़ा ने 3 करोड़ रुपए की लागत से करीब 9 महीने में इस बस को डिजाइन किया है।


Post a Comment