Header Ads

'लटकन' है पसंद तो इन स्टाइलिश तरीकों से लगाएं अपने आउटफिट्स में


मुगलकालीन आउटफिट्स का हिस्सा रहे टैसल्स और लटकन्स एक बार फिर इंडियन आउटफिट्स का हिस्सा बन रहे हैं. फैशन शो से लेकर ब्राइडल आउटफिट्स तक को ग्लैमरस बनाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. अलग-अलग डिज़ाइन्स वाले ये टैसल्स और लटकन्स सिंपल से ब्लाउज़, लहंगे और दुपट्टे हर एक को खूबसूरत बना सकते हैं

लटकन्स का ट्रेंड लगभग हर एक इंडियन आउटफिट्स में देखा जा सकता है. जो उसे हैवी लुक देते हैं. कई तरह के डिज़ाइन्स में अवेलेबल लटकन्स जहां पहले सिर्फ ब्लाउज़ और लहंगे में टीमअप किए जाते थे वहीं अब इन्हें अनारकली, गाउन और भी कई तरह के ड्रेसेज़ में अटैच किया जा रहा है.

राउंड, ट्राएंगल, स्क्वेयर जैसे और कई शेप्स, कलर, साइज और मैटेरियल वाले ये लटकन्स हर एक बजट में अवेलेबल हैं. आउटफिट्स से अलग अब इन्हें हेयर एक्सेसरीज़ और जूलरी के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सीक्वन, फ्रिंज के साथ-साथ मैटल, मोती, फैदर, बीड्स, कुंदन, क्रिस्टल, पर्ल, वेलवेट और स्टोन्स वाले लटकन्स काफी डिमांडिंग हैं.

लटकन्स को आप ड्रेसेज़ के बैक, स्लीव्स और लहंगे के साइड में अटैच कर सकती हैं. अगर आप दुपट्टे में लटकन्स लगाना चाह रही हैं तो इसके चारों कोनों पर इसे लगाएं. वैसे इन्हें बैक के अलावा कुर्ते और अनारकली के फ्रंट में भी लगाया जा सकता है. साड़ी के पल्लू में भी इनके साथ एक्सपेरिमेंट करें.